गणतंत्र दिवस पर पांच ADG समेत 658 पुलिसकर्मियों को मिलेगा सम्मान
गणतंत्र दिवस के मौके पर पांच अपर पुलिस महानिदेशकों (एडीजी) समेत उत्तर प्रदेश के 658 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा
लखनऊ। गणतंत्र दिवस के मौके पर पांच अपर पुलिस महानिदेशकों (एडीजी) समेत उत्तर प्रदेश के 658 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आज शाम यहां पुलिस मुख्यालय से जारी सूची के अनुसार सम्मान पाने वाले 292 पुलिसकर्मियों को आपरेशनल कार्य के लिए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का प्रशंसा चिह्न दिया जाएगा।
इनमें डीजीपी का प्रशंसा चिह्न तीन श्रेणियों प्लेटिनम, गोल्ड व सिल्वर में दिया जाता है। इनमें तीन एडीजी समेत 12 आईपीएस ऐसे हैं जिन्हें आपरेशनल कार्य के लिए डीजीपी का प्लेटिनम प्रशंसा चिह्न दिया जाएगा। सम्मान के लिए चयनित सभी पुलिसकर्मियों को डीजीपी एचसी अवस्थी ने शुभकामनाएं दी हैं।
यहां मुख्यालय से जारी सूची के अनुसार आपरेनशनल कार्य के लिए पांच एडीजी समेत 18 को प्लेटिनम प्रशंसा चिह्न, 72 को गोल्ड , 202 को सिल्वर प्रशंसा चिह्न दिया जाएगा। सेवा अभिलेख के आधार पर प्लेटिनम के लिए 18, गोल्ड के लिए 37 व सिल्वर के लिए 62 पुलिसकर्मियों को चुना गया है।
इनके अलावा सेवा अभिलेख के आधार पर 49 को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न और एक को शौर्य के आधार पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न दिया जाएगा। शौर्य के आधार पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न के लिए इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा को चुना गया है। इसी तरह सेवा अभिलेख के आधार पर 182 को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न और 17 को शौर्य के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न दिया जाएगा।
मुख्यालय से जारी सूची के अनुसार आपरेनशनल कार्य के लिए एडीजी (अभियोजन) आशुतोष पांडेय, एडीजी (पीएसी) बिनोद कुमार सिंह, एडीजी 112 असीम अरुण, एडीजी एवं पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह, एडीजी/आईजी वाराणसी रेंज विजय सिंह मीना,आईजी कानपुर रेंज मोहित अग्रवाल, आईजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार, आईजी रेंज प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह, आईजी रेंज बरेली राजेश कुमार पांडेय, एसएसपी/डीआईजी कानपुर नगर डॉ. प्रीतिंदर सिंह, एसपी आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह व एसपी अंबेडकरनगर आलोक प्रियदर्शी को प्लेटिनम प्रशंसा चिह्न दिया जाएगा। प्लेटिनम प्रशंसा चिह्न प्राप्त करने वाले अन्य अफसरों में अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ चिरंजीव नाथ सिन्हा, अपर पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर कुंवर रणविजय सिंह, डीजीपी मुख्यालय में डीएसपी कानून-व्यवस्था वीरेन्द्र कुमार, डीजीपी मुख्यालय में प्रतिसार निरीक्षक पवन कुमार दुबे, एटीएस के सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार व आगरा जिले के मुख्य आरक्षी आदेश त्रिपाठी शामिल हैं।
दो महानिदेशक समेत 72 को गोल्ड कमेंडेशन डिस्क सूची के अनुसार आपरेनशनल कार्य के लिए डीजी प्रशिक्षण निदेशालय सुजानवीर सिंह और मानवाधिकार आयोग गोपाल लाल मीना को दिया जायेगा जबकि एडीजी पुलिस भर्ती बोर्ड रेणुका मिश्रा, एडीजी मानवाधिकार मनमोहन कुमार बशाल, एडीजी सीबीसीआईडी सतीश कुमार माथुर, एडीजी पीटीएस मेरठ अंजू गुप्ता, एडीजी क्राइम डॉ. के एस प्रताप कुमार, एडीजी पीटीसी सीतापुर राजा श्रीवास्तव, एडीजी कानपुर जोन जय नारायण सिंह, एडीजी यातायात अशोक कुमार सिंह, संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ नवीन अरोड़ा, आईजी बस्ती रेंज अनिल कुमार राय, आईजी मिर्जापुर रेंज पीयूष श्रीवास्तव, आईजी पुलिस भर्ती बोर्ड पद्मजा चौहान, डीआईजी पीटीसी सीतापुर दिलीप कुमार, एसपी गाजीपुर डॉ. ओपी सिंह, एसपी देवरिया श्रीपति मिश्र, एसपी डीजीपी मुख्यालय संजीव त्यागी, एएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह, एएसपी ईओडब्ल्यू डॉ. राम सुरेश, अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ राजेश कुमार श्रीवास्तव, डीएसपी एसटीएफ दीपक कुमार सिंह, डीएसपी मथुरा वरुण कुमार सिंह व डीएसपी बुलंदशहर वंदना शर्मा समेत 72 को गोल्ड कमेंडेशन डिस्क दिया जाएगा।
सूची के अनुसार डीजी पीटीसी मुरादाबाद बृजराज, एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल, डीआईजी (रेलवे) पुष्पांजलि देवी व डीआईजी (पीएसी) सेक्टर लखनऊ डॉ. मनोज कुमार समेत 202 पुलिसकर्मियों को आपरेनशनल कार्य के लिए सिल्वर चिन्ह दिया जाएगा।
त्यागी