ऑपरेशन चक्रव्यूह में 53 वारंटी और वांछित अपराधी अरेस्ट
ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत रविवार को 53 वारंटी और वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत अपराध व अपराधियों के विरूद्ध मैनपुरी पुलिस द्वारा चलाये गए ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत रविवार को 53 वारंटी और वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने आज बताया कि मैनपुरी में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा।चुनाव को निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए अपराधियों के विरुद्ध ऑपरेशन चक्रव्यूह चलाया जा रहा है। पुलिस ने अभियान के तहत दो शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्रियों को भी पकड़ा है। रविवार को 53 अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं।
पुलिस के अनुसार कोतवाली से 03, एलॉऊ थाना से 01, दन्नाहार से 01, भोगाँव से 02, बेबर से 07, किशनी से 03 ,बिछवां से 05, क़ुरावली से 05, घिरोर से 04, करहल से 16, कुर्रा से 02 व बरनाहल थाना क्षेत्र से 04 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं।
वार्ता