2 ट्रकों में लदे 53 गोवंश कराए मुक्त, 10 गिरफ्तार
मईल थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि बलिया की तरफ से पशु लदे दो ट्रक बिहार के तरफ जा रहे हैं।
देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के मईल क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार सुबह दो ट्रकों में बिहार ले जाये जा रहे 53 गोवंशियों को बरामद कर सिपाही समेत दस पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। देवरिया के मईल मईल थाना
मईल थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि बलिया की तरफ से पशु लदे दो ट्रक बिहार के तरफ जा रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस सक्रिय पुलिस ने क्षेत्र के कुंडावल रोड पर दो ट्रकों में लदे 53 गोवंशियों को बरामद कर दस लोगों को गिरफ्तार की है। उन्होंने बताया कि पशु लदे ट्रकों के पीछे चल रहे पशु तस्करों की एक चार पहिया वाहन को भी पकड़ लिया गया है।
उन्होंने बताया कि दस पशु तस्करों को पकड़ा गया है जिसमें बलिया पुलिस लाईन में तैनात सिपाही दीप नारायण पासवान भी है। गिरफ्तार सिपाही बलिया जिले के उभांव थाने पर तैनाती रही है और उसके कार्यरत प्रणाली को देखते हुए बलिया पुलिस अधीक्षक ने उसकी तैनाती करीब दो सप्ताह पूर्व उभांव थाने से बलिया पुलिस लाईन में कर दी थी। बताया जाता है कि उसका पशु तस्करों से तस्करों से साठगांठ है।
थाना प्रभारी मईल शैलेंद्र कुमार ने बताया कि दस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ किया जा रहा है। दसों गिरफ्तार पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।