मुठभेड़ में 5000 का इनामी हुआ लंगड़ा-2009 से था फरार

जमीन पर गिरे बदमाश को पुलिस ने तुरंत ही दबोच लिया। इस दौरान बदमाश का साथी मौके से भागने में कामयाब रहा

Update: 2021-10-25 08:13 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की अगुवाई में अपराधों का ग्राफ कम करने के लिए अपराधियों की धरपकड़ कर रही पुलिस की दिन निकलते ही बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान 5000 रूपये का इनामी बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाश का साथी भागने में कामयाब रहा। जिसके चलते पुलिस ने आसपास के इलाके में कांबिंग की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। मुठभेड में घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के मुताबिक जानसठ थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि खतौली-जानसठ मार्ग पर स्थित भलवा चौकी के पास बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अपना होमवर्क पूरा करते हुए चेकिंग अभियान करना शुरू कर दिया। चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार होकर आते दो युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही दोनों युवक तेजी के साथ अपनी बाइक को मोड़कर वहां से फरार होने लगे। मामला संदिग्ध जानकर पुलिस उनके पीछे लग गई। इसी दौरान बदमाशों की बाइक फिसल गई। बाइक के गिरने पर बदमाशों ने पुलिस के ऊपर हमला बोलते हुए फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्यवाही की। इस दौरान चली गोली एक बदमाश के पैर में जाकर लग गई, जिससे वह घायल हो गया। जमीन पर गिरे बदमाश को पुलिस ने तुरंत ही दबोच लिया। इस दौरान बदमाश का साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने काफी देर तक जंगलों की खाक छानते हुए बदमाश की तलाश में कांबिंग की। लेकिन उसका पता नहीं चल सका। दबोचा गया बदमाश वर्ष 2009 से वांछित चल रहा था।

उसके ऊपर 5000 रूपये का इनाम भी पुलिस की ओर से घोषित कर रखा था। बदमाश की पहचान 5000 रूपये के इनामी शकील उर्फ पहलवान पुत्र भोला उर्फ बाला निवासी कस्बा व थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, एक खोका तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बदमाश की स्प्लेंडर बाइक को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार दबोचे गए इनामी बदमाश शकील उर्फ पहलवान पर लूट और डकैती के कई मुकदमे जनपद हरिद्वार के थाना मंगलौर व थाना जानसठ समेत दिल्ली के कई थानों में दर्ज हैं।



Tags:    

Similar News