चादर लुंगी को बांधकर बनाई रस्सी और 20 फीट ऊंची दीवार से 5 कैदी फरार
जिला आयुक्त ने बताया है कि जिला जेल से कैदियों के फरार होने की इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं।
गुवाहाटी। जेल प्रबंधन को ठेंगा दिखाकर पांच विचाराधीन कैदी तमाम चौकसी को टाटा बाय-बाय करके फरार हो गए हैं। पांचों विचाराधीन कैदी बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम के तहत आरोपी है।
असम की मोरीगांव जिला जेल से पाॅक्सो एक्ट के अंतर्गत पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पांच विचाराधीन कैदी आधी रात के बाद कारागार की तकरीबन 20 फीट ऊंची दीवार को पार करके फरार हो गए हैं।
शनिवार को जिला आयुक्त देवाशीष वर्मा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक फरार हुए विचाराधीन कैदियों को पिछले दिनों बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत पुलिस द्वारा मोरीगांव एवं सोनितपुर जिलों से गिरफ्तार किया गया था।
अधिकारी के मुताबिक जेल तोड़कर फरार हुए कैदियों ने लोहे की सलाखें तोड़ दी थी और इसके बाद चादर, कंबल तथा लुंगी को रस्सी के रूप में इस्तेमाल करते हुए जेल की तकरीबन 20 फीट ऊंची दीवार से नीचे उतर कर फरार हो गए।
पांच कैदियों के एक साथ फरार होने की जानकारी मिलते ही जेल प्रबंधन के साथ पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। फरार हुए कैदियों को गिरफ्तार करने के लिए अब व्यापक स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
जिला आयुक्त ने बताया है कि जिला जेल से कैदियों के फरार होने की इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं।