ओएलएक्स के लिए कार चुरा रहे 4 शातिर गिरफ्तार- दिल्ली से आए थे यहां
खतौली पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी प्राप्त करते हुए कार चुराने वाले वाहन चोर गिरोह के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रहीखतौली पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी प्राप्त करते हुए कार चुराने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।जिनके कब्जे से चोरी की गई 2 गाड़ियां बरामद की गई है।
जनपद की खतौली पुलिस दिल्ली देहरादून राजमार्ग संख्या-58 पर भंगेला चेक पोस्ट के निकट चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही गाड़ी को पुलिस दल में शामिल उप निरीक्षक रविंद्र सिंह, उप निरीक्षक मशकूर अली, हेड कांस्टेबल रोशन अली, कांस्टेबल कुलदीप, कांस्टेबल मोहित, कांस्टेबल रवि राजा तथा कांस्टेबल मोहित कुमार द्वारा जांच पड़ताल के लिए रोका गया। चेकिंग के दौरान कार के भीतर बैठे लोग अपने वाहन के कागजात नहीं दिखा सके। जिसके चलते पुलिस ने मामला संदिग्ध जानकर सचिन पुत्र कृष्ण निवासी राजोकरी थाना वसंत कुंज साउथ दिल्ली, कमल पुत्र दयानंद निवासी समालखा थाना कापसहेड़ा साउथ वेस्ट दिल्ली, विकास पुत्र महेंद्र निवासी समालखा थाना कापसहेड़ा तथा कुलदीप पुत्र बलराज निवासी ग्राम बाढ़सा थाना बादली जनपद झज्जर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने पास से बरामद कार को गुरुग्राम हरियाणा से चोरी किया जाना बताया। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर दिल्ली के पालम से चुराई गई हौंडा अमेजन कार भी बरामद की है। बदमाशोें ने खुलासा किया है कि वह विभिन्न स्थानों से चोरी की गई लग्जरी को ओएलएक्स पर बेच देते है।