सड़क हादसो में कार सवार 2 लोगों समेत 4 की मृत्यु
जिले में हुए सड़क हादसों में कार सवार दो लोगों समेत चार की मृत्यु हो गई जबकि तीन घायल हो गये।;
सहारनपुर । उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में हुए सड़क हादसों में कार सवार दो लोगों समेत चार की मृत्यु हो गई जबकि तीन घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देवबंद निवासी कार सवार पांच लोग कार से देहरादून अपनी भांजी का भात देने जा रहे थे। सहारनपुर-देहरादून बाइपास के पास उनकी कार डिवाइडर से टकराकर कार पलट गई। हादसे में प्रवीण और उसके रिश्तेदार मांगेराम की मृत्यु हो गई जबकि प्रदीप,संदीप और शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा सहारनपुर के अंबाला रोड़ पर कुतुबशेर इलाके में दर्पण सिनेमा तिराहे के पास हुए सड़क हादसे में 56 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई। इसके अलावा कोतवाली देहात में साईंधाम मंदिर के पास वाहन की चपेट में आने से करीब 53 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई। इनकी शिनाख्त नहीं हो सकी।