मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़े 4 बदमाश-लाखों का माल बरामद
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान शातिर चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशों के अनुक्रम में चेकिंग अभियान चला रही थाना नागल पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान शातिर चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिनके कब्जे से 300000 रुपए से भी ज्यादा की कीमत का चोरी का माल तथा हथियार एवं कारतूस बरामद हुए हैं।
मंगलवार को जनपद सहारनपुर की थाना नागल पुलिस में सीडकी- झबरेड़ा रोड पर चेकिंग अभियान चलाने के दौरान गांव नंदनपुर चौराहे पर महिंद्रा गाड़ी में सवार होकर आ रहे लोगों को जांच पड़ताल के लिए रोका। लेकिन गाड़ी में सवार बदमाशों ने जांच के लिए गाड़ी रोकने के बजाय चेकिंग कर रही पुलिस पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर करते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस ने बचाव करते हुए जवाबी कार्यवाही में भागते बदमाशों की घेराबंदी कर ली और तनवीर उर्फ मोनू पुत्र इकराम निवासी गांव झबीरण थाना सरसावा, अरशद पुत्र मजार हसन निवासी ग्राम झबीरण थाना सरसावा, इमरान पुत्र इलियास निवासी गांव नसीरपुर थाना सरसावा, सावेज पुत्र खालिद निवासी शाहपुरा थाना चिलकाना तथा आशिक पुत्र रियासत निवासी मोहल्ला मोहम्मद गोरी कस्बा व थाना गंगोह को महिंद्रा बोलेरो गाड़ी के साथ दबोच लिया। पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल में गाड़ी के भीतर चीनी के 75 कट्टे लगे मिले जो चोरी के बताए गए हैं। बरामद हुए चीनी के कट्टों की कीमत तकरीबन 300000 रुपए बताई गई है। तलाशी लिए जाने पर बदमाशों के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, 312 बोर का एक तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस तथा एक खोखा कारतूस के अलावा एक बाइक भी बरामद की गई है। पूछताछ किए जाने पर बदमाशों ने बताया है कि वह इकबालपुर स्थित शुगर मिल के चीनी गोदाम से उक्त चीनी चोरी करके ला रहे हैं। बदमाशों ने बताया है कि उन्होंने गोदाम से तकरीबन 500 चीनी के कट्टे चोरी किए थे। पुलिस गिरफ्तार किए गए बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।