3 साल पहले मरी महिला के खाते से प्रधान ने उड़ाई रकम
मलिकानपुर निवासी पिन्टू गौतम ने सीजेएम न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि उनकी माता इंद्रावती देवी को विधवा पेंशन मिलती थी।;
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मड़ियाहूं विकासखंड के ग्राम पंचायत मलिकानपुर में मृतका के पेंशन खाते से मृत्यु के तीन वर्ष बाद पैसा निकाल अपने खाते में जमा कर लेने पर पुलिस ने प्रधान समेत सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां कहा कि मलिकानपुर निवासी पिन्टू गौतम ने सीजेएम न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि उनकी माता इंद्रावती देवी को विधवा पेंशन मिलती थी। 2015 में उनकी मृत्यु हो गई। 2018 में प्रधान सियाराम यादव द्वारा शाखा प्रबंधक की मिलीभगत से 10 हजार रूपये मृतक माता के खाते से निकाल लिया गया।
इसी प्रकार 2016 -17 में सुबाष मुसहर की माता पतिराजी की मृत्यु 2015 में हो गई थी। इनके नाम से आवास दिखाकर प्रधान द्वारा यूनियन बैंक शाखा मड़ियाहूं से पैसा निकाला गया, जबकि आवास भी नहीं बना। इसी तरह नंदलाल नाम का कोई व्यक्ति मलिकानपुर गांव में नहीं है फिर भी इनका भी बैंक ऑफ बड़ौदा मड़ियाहूं में खाता खोलकर आवास के नाम पर पैसा निकाल लिया गया।
सीजेएम के आदेश पर पुलिस ने प्रधान सियाराम यादव, तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी, गोमती ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक मोकलपुर, प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा समेत सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में शनिवार की देर रात मुकदमा दर्ज किया ।