मोटरसाइकिल चोरी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

मोटरसाइकिल चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।;

Update: 2021-04-04 09:27 GMT

अलवर । राजस्थान में अलवर शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने बस स्टैंड मोटरसाइकिल चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक इशराक खान ने आज बताया कि इस मामले में अमित कुमार, ललित और आशु शर्मा को गिरफ्तार किया है।

इशराक खान ने बताया कि गत दो अप्रैल को विकास शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 31 मार्च को वह बस स्टैंड के समीप दुकान पर मोटरसाइकिल खड़ी कर कर चला गया। जब वह वापस आया तो वहां मोटरसाइकिल नहीं मिली। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि उसके पड़ोस के रहने वाले ये तीनों लोग मोटरसाइकिल को ले जा रहे थे। इस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। 



Tags:    

Similar News