मुठभेड़ में 25 हजारी इनामी बदमाश हुआ लंगड़ा

ठभेड़ में पुलिस ने अपनी गोली से एक बदमाश को लंगडा कर गिरफ्तार कर लिया;

facebooktwitter-grey
Update: 2022-04-10 04:52 GMT
मुठभेड़ में 25 हजारी इनामी बदमाश हुआ लंगड़ा
  • whatsapp icon

कासगंज। पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के निर्देशन में थाना सहावर और एसओजी टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने अपनी गोली से एक बदमाश को लंगडा कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास अवैध असलहा सहित चोरी की बाइक बरामद की है।

शनिवार देर रात सहावर अमांपुर रोड़ पर खितौली पुलिया के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर थाना सहावर और एसओजी टीम एक्टिव हो गई। पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने वहां से फरार होने के लिये फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग कर दी। मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से लंगडा हो गया। पूछताछ करने पर घायल बदमाश की पहचान कासंगज के नदरई सुशीया उर्फ ईदल के रूप में हुई। गिरफ्तार किये गये बदमाश पर सुशिया पर कासगंज समेत अन्य 5 जनपदों में लूट, डकैती एवं चोरी सहित 23 अपराधों में केस दर्ज है।

Tags:    

Similar News