हापुड। पुलिस कप्तान दीपक भूकर के निर्देशन में क्षेत्रधिकारी पिलखुवा डॉ तेजवीर सिंह की अगुवाई मेें थाना पिलखुआ पुलिस ने एक 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।
थाना पिलखुवा क्षेत्र हिंडालपुर नहर के निकट पुलिस की बदमाशों के साथ दिनदहाडे मुठभेड हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 25 हजार के इनामी विकास उर्फ आईसक्रीम को अपनी पीतल से लंगडा कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से वैगनआर कार, तमंचा व कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस ने घायल बदमाश के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए कार्रवाई की है।