दोहरे हत्याकांड को बीत गए 24 घंटे, नहीं हुई एक भी गिरफ्तारी

पूर्व प्रधान पृथ्वीराज और उसके बड़े पुत्र जीतेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी। छोटा पुत्र आज भी झांसी मेडिकल कालेज में जीवन मौत से संघर्ष कर रहा है।;

Update: 2020-11-04 16:18 GMT

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के राठ क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुए दोहरे हत्याकांड में मारे गये पूर्व प्रधान और उसके पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस ने आठ नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार से बात कर न्याय दिलाये जाने का आश्वासन दिया है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने गांव के रामसेवक, संजय, कपिल, लुड्डन, संजय की पत्नी,कपिल की पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं 24 घंटे व्यतीत हो जाने के बाद एक भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नही हो पायी है।

उन्होने बताया कि क्षेत्र के ददरी गांव मे पूर्व प्रधान पृथ्वीराज यादव और उसके बड़े पुत्र जीतेंद्र को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। उसका छोटा पुत्र आज भी झांसी मेडिकल कालेज में जीवन मौत से संघर्ष कर रहा है। घटना में घायल धीरेंद्र ने पुलिस को बताया कि जब वह अपने पिता और बड़े भाई के साथ खेतो से वापस आ रहा था तभी गांव के पहले से घात लगाये बैठे असलहों से लैस रामसेवक ने अपने पुत्र संजय, कपिल, पत्नी लुडडन, कपिल की पत्नी, प्रदीप, सूरज व एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड गोलिया चला दी जिससे पिता व उसके भाई जीतेंद्र की मौके पर मृत्यु हो गयी।

सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राठ के सपा नेता सत्यपाल यादव के माध्यम से पीडित परिवार से फोन से बात कर हरहाल में न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

Tags:    

Similar News