25 लाख की फिरौती मांगने वाले 2 अपहरणकर्ता गिरफ्तार

पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनके चंगुल से अपहृत किए गये युवक को मुक्त करा लिया।;

Update: 2021-05-20 11:05 GMT

बलरामपुर । उत्तर प्रदेश की बलरामपुर नगर कोतवाली पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनके चंगुल से 25 लाख रुपये की फिरौती के लिए अपहृत किए गये युवक को मुक्त करा लिया।

पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल नें गुरुवार को बताया कि उतरौला कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला 20 वर्षीय राहुल यादव 14 मई को अपनी मां को रेलवे स्टेशन पर छोड़कर वापस जा रहा था। अपहरणकर्ता वरुण यादव नें अपने साथी राममूरत के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया और रिहाई के लिए 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। इस संबंध में उसकी मां ने कोतवाली नगर में मामला दर्ज कराया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की लोकेशन सर्विलांस के जरिये पता लगाकर दोनों आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर राहुल को मुक्त करा लिया । गिरफ्तार आरोपियों में वरुण यादव एटा जिले का रहने वाला हैं जबकि राममूरत उतरौला इलाके का रहने वाला हैं । उन्होनें बताया कि अपहृत को मुक्त कराने वाले पुलिस बल को 15 हजार रुपये बतौर इनाम देने की घोषणा की । गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।

वार्ता

Tags:    

Similar News