तीन तलाक मामले में वांछित 2 अपराधी अरेस्ट

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में थाना कैराना पुलिस ने तीन तलाक के मामले में वांछित 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया।

Update: 2021-06-22 11:00 GMT

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के नेतृत्व में थाना कैराना पुलिस द्वारा तीन तलाक के मामले में वांछित 2 अपराधियों की अरेस्टिंग की गई है। पुलिस ने दोनों वांछित अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है।


पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे महिलाओं के विरूद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में थाना कैराना पुलिस द्वारा 3 तलाक के मामले में वांछित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्तों का नाम आजम पुत्र सलीम निवासी वार्ड नं-7 महरौली दरगाह के पास थाना महरौली दिल्ली, समयदीन पुत्र हकीमू निवासी ग्राम कोटड़ा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर है। पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कैराना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।

ज्ञात हो कि दिनांक 06.02.2021 को वादिया आसमा खातून द्वारा खुद के पति द्वारा 3 बार तलाक शब्द बोलकर तलाक दिये जाने एवं दिनांक 04.02.2021 को वादिया फिरदौस द्वारा खुद के पति द्वारा 03 बार तलाक शब्द बोलकर तलाक देने के सम्बन्ध में थाना कैराना पर लिखित तहरीर दी गईं, जिनके आधार पर थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजेश, शेलेन्द्र गौंड, कांस्टेबल योगेन्द्र, सोनू मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News