आमिर खान के घर से 17 करोड बरामद- ठूंस ठूंसकर भर रखें थे नोट
प्रवर्तन निदेशालय की ओर से मनी लांड्रिंग के तहत मोबाइल गेमिंग एप्लीकेशन कारोबारी के आवास पर की गई छापा मार कार्रवाई
नई दिल्ली।प्रवर्तन निदेशालय की ओर से मनी लांड्रिंग के तहत मोबाइल गेमिंग एप्लीकेशन कारोबारी के आवास पर की गई छापा मार कार्रवाईके दौरान 17 करोड रूपये से भी अधिक की नकदी बरामद की गई है। छानबीन के दौरान ट्रंक के भीतर भरे हुए मिले नोट ठूंस ठूंसकर बामुश्किल भरे गए थे। देर रात तक चली छापामार कार्यवाही और नोटों की गिनती में 2 हजार, 500 एवं 200 रूपये के नोट बरामद किये गये है।
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा कोलकाता में एक गेमिंग एप व्यवसाई आमिर खान के आवास पर शनिवार को की गई छापामार कार्रवाई का सिलसिला देर रात तक अनवरत रूप से चलता रहा। दिन भर चली छानबीन के बाद देर रात तक 170000000 रूपये से भी अधिक की नकदी कारोबारी के यहां से छानबीन के दौरान बरामद हुई है।
जांच करने के लिए पहुंची प्रवर्तन निदेशालय की टीम को जब घर के भीतर लोहे से निर्मित ट्रंक रखे हुए दिखाई दिए तो आशंकित हुई प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने उनकी छानबीन शुरू की, जिनमें से 5 ट्रंक के भीतर नोटों का भारी जखीरा भरा हुआ मिला। प्रवर्तन निदेशालय की टीम के साथ बैंक अधिकारियों के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बल भी एहतियात के तौर पर तैनात किए गए थे ईडी की टीम ने जैसे ही नोटों से भरे ट्रंक को खोल कर देखें तो उसमें लबालब भरे मिले नोटों को देखकर अफसर भी अचंभित रह गए। देर रात तक चली नोटों की गिनती की कुल धनराशि 170000000 रूपये से भी अधिक होना बताई जा रही है। नोटों के इस जखीरे में 500 रूपये के नोट सबसे ज्यादा थे जबकि 2000 एवं 200 रूपये नोटों की गड्डियां भी ट्रंक में छिपाकर रखी गई थी।