पिकअप गाड़ी से 1500 किलोग्राम मिलावटी कलाकंद पकडा
क्यूंआरटी टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप गाड़ी से 1500 किलोग्राम मिलावटी कलाकंद पकड़कर नष्ट किया।
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के बानसूर थाना क्षेत्र में पुलिस तथा क्यूंआरटी टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप गाड़ी से 1500 किलोग्राम मिलावटी कलाकंद पकड़कर नष्ट किया।
थाना अधिकारी राजकुमार राजौरा ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली कि तिजारा से एक पिकअप गाड़ी में मिलावटी कलाकंद भरकर वाया किशनगढ़ से बानसूर होकर आ रहा है। इस पर बानसूर पुलिस तथा क्यूआरटी टीम ने नाकाबंदी की और कोटपूतली रोड थाने के पास पिकअप गाड़ी को रोका गया। पिकअप गाड़ी के त्रिपाल हटाकर देखा तो 25 डब्बो में करीबन 1500 किलो मिलावटी कलाकंद पकड़ा मिला है।
यह मिलावटी कलाकंद तिजारा मेवात से कोटपूतली होटलों में ले जाया जा रहा था इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन जनों को उसके लिए हिरासत में लिया है देखा जाए तो दीपावली के त्यौहार को लेकर मिलावट खोर गिरोह सक्रिय है।
बानसूर में 4 दिन बाद दूसरी बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। वही खाद सुरक्षा विभाग टीम मौके पर पहुंची जहां कलाकंद के सैंपल लिए जा रहे हैं। वही खाद सुरक्षा अधिकारी केशव अग्रवाल लोकेश शर्मा केसरी नंदन शर्मा की टीम बानसूर पहुंचकर मिलावटी कलाकंद के सैंपल लेकर नमूने ले गए वही प्रथम दृष्टा नकली कलाकंद से बदबू आना तथा चिपचिपाट करना पाया गया है। खाद सुरक्षा विभाग के इंस्पेक्टर केशव अग्रवाल ने बताया कि गाड़ी से सोहन पापड़ी के डब्बे भी मिले हैं लेकिन उसकी गुणवत्ता सही पाई गई है। कलाकंद मिलावटी है बानसूर उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में नकली कलाकार को गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया।
वार्ता