मुठभेड़ में पुलिस ने मारा अरेस्टिंग का डबल सिक्सर- दो को किया लंगड़ा

जिला मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया है

Update: 2022-03-16 10:59 GMT

हापुड़। पुलिस अधीक्षक की ओर से जनपद में अपराधों के खात्मे के लिए अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में तार चोर गिरोह के दो सदस्यों को घायल कर 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से तकरीबन 500000 रूपये की कीमत के हाईटेंशन बिजली तार एवं अन्य सामान के अलावा चोरी के सामान को लाने ले जाने में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी और सैंट्रों कार तथा बाइक एवं असलहा बरामद किया है।

बुधवार को जिला मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया है कि जनपद हापुड़ की थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर तार चोर गिरोह के सदस्यों की धरपकड़ के लिए दौताई नहर पर चेकिंग अभियान चला रखा था। इसी दौरान पिकअप गाड़ी के अलावा सेंट्रो कार में सवार होकर आ रहे लोगों को पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया। लेकिन आरोपी अपने वाहनों को लेकर वहां से भाग लिए। पुलिस ने पीछा करते हुए जब वाहनों की घेराबंदी की कोशिश की तो भीतर बैठे बदमाशों ने पुलिस दल पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग किए जाते ही पुलिस ने किसी तरह अपना बचाव कर जवाबी मोर्चा संभाला और 2 लोगों को घायल कर गिरफ्तार कर लिया।दो साथियों को घायल हुए देख अन्य तार चोरों के हौसले भी जवाब दे गए और पुलिस ने घेराबंदी करते हुए घायल हुए इरशाद उर्फ भूरा पुत्र महमूद निवासी जाकिर कॉलोनी हुमायूं नगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ एवं मुकेश पुत्र सुरेंद्र पाल निवासी जाहिदपुर माया इंटर कॉलेज के पास थाना खरखौदा मेरठ के अलावा साजिद पुत्र रईसुद्दीन निवासी जाकिर कॉलोनी मेरठ, संदीप पुत्र सुरेंद्र पाल निवासी जाहिदपुर खरखौदा, सागर पुत्र प्रकाश जाहिदपुर खरखौदा, आरिफ पुत्र हकीमुद्दीन निवासी मोहल्ला खालापार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, इकबाल पुत्र अहमद निवासी श्याम नगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, शोएब पुत्र इस्माइल निवासी श्याम नगर लिसाड़ी गेट मेरठ, इमरान पुत्र फैयाज निवासी श्याम नगर लिसाड़ी गेट मेरठ, शुभम पुत्र सतपाल निवासी रामराज थाना बहसूमा, फिरोज पुत्र आस मोहम्मद निवासी समर गार्डन थाना लिसाड़ी गेट मेरठ तथा रियाजुद्दीन उर्फ काला पुत्र जमशेद निवासी फतेहपुर रोड लिसाड़ी गेट मेरठ को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को बदमाशों के कब्जे से चोरी किया हुआ विद्युत हाईटेंशन लाइन का तकरीबन 10 कुंटल तार, जिसकी कीमत तकरीबन 500000 रूपये है, एक बड़ा तार कटर, एक सेंट्रो कार, एक पिकअप गाड़ी, एक बाइक, 315 बोर के तीन अवैध तमंचे, 6 जिंदा व तीन खोखा कारतूस तथा 9 अवैध चाकू बरामद हुए है। मुठभेड़ में दर्जनभर तार चोरों को गिरफ्तार करने वाले दल में प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह, उप निरीक्षक सुमित तोमर, उप निरीक्षक नवीन कुमार गौतम, उपनिरीक्षक अमित सिंह, प्रभारी निरीक्षक एसओजी संजीव कुमार, उप निरीक्षक एसओजी पारस मलिक, उप निरीक्षक एसओजी नसीम खान, मुख्य आरक्षी कुलवंत, सचिन, मोहित, अनुज राठी, सचिन त्यागी, सोनू, कादिर अहमद तथा आरक्षी राम कुमार, रंजीत कुमार, कुलदीप, गौरव, राजीव मलिक एवं अंकुर धामा शामिल रहे।

पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों ने बताया है कि वह निर्माणाधीन हाईटेंशन लाइनों को रेकी करने के बाद टारगेट करते हैं। पूरा गिरोह दिन में ही पूरे स्थान को देख लेता है फिर रात के समय कटर की सहायता से तार के छोटे-छोटे टुकड़े करके उसे पिकअप या अन्य गाड़ी में भरकर मौके से ले आते हैं और कबाड़ी को 10 से 15 हजार रूपये प्रति कुंतल की दर से बेच कर आर्थिक लाभ कमाते हैं।

Tags:    

Similar News