पुलिस ने 48 घण्टे में उठाया लूट से पर्दा

मुठभेड के दौरान पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर 48 घण्टे में लूट से पर्दा उठाने का काम किया है

Update: 2020-10-21 15:26 GMT

थानाभवन। एसपी नित्यानंद राय के निर्देशन में थाना थानाभवन के प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर केन्तुरा ने 48 घण्टे में लूट से पर्दा उठाते हुए मुठभेड़ के दौरान 3 बदमाशों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है तीनों बदमाशों को पुलिस ने जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है।

एसपी नित्यानंद राय ने बताया कि चेकिंग के दौरान बाईक सवार 3 लुटेरों के साथ मुठभेड हो गयी थी। मुठभेड के दौरान पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर 48 घण्टे में लूट से पर्दा उठाने का काम किया है। पुसि ने उसी दौरान तीनों लूटेरों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है। पुलिस ने लूटरों के कब्जे से लूट की नकदी में से 5200 रूपये , 2 अवैध तमंचे 315 बोर मय 03 जिंदा व 01 खोखा कारतूस , घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त 3 मोबाईल (ओप्पो कंपनी, आईटैल कंपनी, रीयलमी कंपनी), अवैध चाकू बरामद किये है। लूटेरों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम व पता रजनीश पुत्र पंकज उर्फ पप्पी निवासी ग्राम कैलशिकारपुर थाना गढीपुख्ता जनपद शामली, धौल्ला पुत्र धर्मेन्द्र निवासी ग्राम कैलशिकारपुर थाना गढीपुख्ता जनपद शामली, बब्बू पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम कैलशिकारपुर थाना गढीपुख्ता जनपद शामली बताया है।

ज्ञात हो कि दिनांक 19 अक्टूबर 2020 को जयभगवान पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी ग्राम गोगवान जलालपुर थाना थानाभवन जनपद शामली से 7800 रूपये मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट कर ले जाने की घटना हुई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना थानाभवन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसके अनावरण के संबंध में मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर केन्तुरा ने स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीमों को लगाया गया। गठित टीमों द्वारा छानबीन करते हुए अहम साक्ष्य एवं सुराग एकत्रित किये।

लूटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सचिन पूनियां, उपनिरीक्षक उपेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक रविन्द्र सैनी, कांस्टेबल शहजाद, कांस्टेबल उदित मलिक, कांस्टेबल आशीष, कांस्टेबल अमित, कांस्टेबल अरविन्द, कांस्टेबल अमरपाल शर्मा मौजूद थे।

Tags:    

Similar News