पुलिस ने मुठभेड़ में 4 क्रिमिनलों को गिरफ्तार कर चोरी का किया खुलासा

कांधला पुलिस ने चेकिंग के दौरान भनेड़ा पुलिया से मुठभेड़ में चार क्रिमिनलों को गिरफ्तार कर चोरी का सफल अनावरण

Update: 2020-08-19 14:54 GMT

शामली। पुलिस कप्तान विनीत जायसयवाल के निर्देशन में थाना कांधला पुलिस ने चेकिंग के दौरान भनेड़ा पुलिया से मुठभेड़ में चार क्रिमिनलों को गिरफ्तार कर चोरी का सफल अनावरण करने में सफलता अर्जित की हैं। पुलिस ने चारों क्रिमिनलों को बड़े घर को रवाना कर दिया।

ज्ञात हो कि दिनांक 6 अगस्त 2020 को साजिदा पत्नि राशिद निवासी ग्राम असारा थाना रमाला जिला बागपत ने थाना कांधला पर लिखित तहरीर दी कि वादिया अपनी स्कूटी डी.एल 3एस ई.ए 8965 रंग सफेद से अपने गांव जा रही थी। ग्राम भनेडा के पास रास्ते में शौच के लिये गयी तो उसकी स्कूटी को अज्ञात चोरो ने चोरी कर ली जिसमें उसका मोबाईल व पर्स भी था। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना कांधला पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया। घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के नेतृत्व का ही कमाल हैं कि चोरी का खुलासा कर अपराधियों को बड़े घर की ओर रवाना कर दिया। बता दें कि थाना कांधला पुलिस ने चेकिंग के दौरान भनेडा पुलिया से 4 बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर चोरी की घटना का सफल अनावरण करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से चोरी की 1 स्कूटी, 3 अवैध तमंचे 315 बोर मय भारी मात्रा में जिन्दा, खोखा कारतूस, अवैध 1 चाकू, 1 फर्जी नम्बर प्लेट, 1 मोबाईल, 1 लेडीज पर्स तथा घटना में प्रयुक्त 1 मोटरसाईकिल स्प्लैण्डर नम्बर यूपी 15 सी.आर 3277 बरामद की हैं। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कांधला पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की हैं। पुलिस को अपराधियों ने पूछताछ में अपना नाम व पता ऋषभ पुत्र संजय निवासी जागृति विहार थाना मैडिकल जनपद मेरठ, सुमित पुत्र देवीचन्द निवासी डी -40 कालिया गढी जागृति विहार थाना मैडिकल जनपद मेरठ, सुमित पुत्र ऋषिपाल निवासी डूंगर थाना फुगाना जनपद मुजफ्फरनगर, विशाल पुत्र संजीव निवासी ग्राम शाहपुर थाना बहसूमा जनपद मेरठ हाल पता जागृति विहार मेरठ थाना मैडिकल जनपद मेरठ बताया हैं। अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक अमित कुमार, उपनिरीक्षक सनी कुमार, हैड कांस्टेबल अजीत मलिक, कांस्टेबल ललित शमा, कांस्टेबल नितिन त्यागी, कांस्टेबल विजय कुमार, कांस्टेबल अनुज कुमार शामिल रहे।

Tags:    

Similar News