शामली कोतवाल प्रेमवीर ने गौशाला में 25 कुंतल भूसा कराया उपलब्ध

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा ने ग्राम बलवा में स्थित गौशाला के लिए जन-सहयोग के माध्यम से 25 कुंतल भूसा कराया उपलब्ध;

facebooktwitter-grey
Update: 2020-05-21 15:00 GMT
शामली कोतवाल प्रेमवीर ने गौशाला में 25 कुंतल भूसा कराया उपलब्ध
  • whatsapp icon

शामली। जनपद शामली में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉक डाउन प्रभावी रूप से लागू है। शामली पुलिस लॉक डाउन के अनुपालन के साथ-साथ गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों की निरंतर मदद कर रही है। पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में शामली थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा ने ग्राम बलवा में स्थित गौशाला के लिए जन-सहयोग के माध्यम से 25 कुंतल भूसा उपलब्ध करवाया।


ग्राम बलवा ग्रामवासियों ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा को बताया कि उनके गांव में स्थित गौशाला में करीब 14 गाय हैं तथा गौशाला का संचालन गौतम आर्य द्वारा किया जा रहा है। जिनके द्वारा गायों को सुबह शाम खोल दिया जाता है तथा गायों द्वारा आसपास के खेतों की फसल को लगातार बर्बाद किया जा रहा है। किसानों की समस्या को समझ कर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा ने गौशाला संचालक गौतम आर्य को बुलवाकर उनसे जानकारी ली तो गौशाला संचालक ने बताया कि उनकी गौशाला में गायों को खाने का चारा खत्म हो गया है, इस मजबूरी के चलते उनको गौशाला की गायों को खुला छोड़ना पड़ता है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा ने उक्त समस्या को जानकर गौशाला संचालक को जन-सहयोग के माध्यम से 25 कुंतल भूसा उपलब्ध करवाया।

Tags:    

Similar News