एसओ कपिल देव ने 1 सप्ताह में 13 अपराधियों को भेजा बड़ेघर

थानाध्यक्ष कपिल देव ने इस सप्ताह में लगातार कई गुडवर्क किये है और इस सप्ताह के गुड़वर्को में लगभग 13 अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ेघर (जेल) रवाना कर दिया है

Update: 2020-08-31 10:41 GMT

तितावी। मुज़फ्फरनगर में पोस्ट सब इंस्पेक्टर कपिल देव को एसएसपी अभिषेक यादव ने 9 जून को थाना तितावी के थानाध्यक्ष के पद की कमान सौंप दी थी। थानाध्यक्ष की कमान संभालने के बाद कपिल देव ने भी एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में अपराधियों की कमर तोड़ने में कोई कसर नही छोड़ी है। थानाध्यक्ष कपिल देव ने इस सप्ताह में लगातार कई गुडवर्क किये है और इस सप्ताह के गुड़वर्को में लगभग 13 अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ेघर (जेल) रवाना कर दिया है। थानाध्यक्ष कपिल देव के इस सप्ताह के कुछ गुड़वर्को पर विशेष....

तीन तेल चोरो को किया अरेस्ट

थानाध्यक्ष कपिल देव ने अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान 3 शातिर तेल चोर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिनके कब्जें से पुलिस ने अवैध शस्त्र समेत एक 12 टायरा ट्रक भी बरामद किया है। थाना तितावी के थानाध्यक्ष कपिलदेव अपनी पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग कर रहे थे चेकिंग के दौरान ही पुलिस ने मुकन्दरपुर झाल के पास से 3 शातिर तेल चोरों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जें से पुलिस ने 2 तमंचा मय 2 खोखा व 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1 चाकू नाजायज, एक 12 टायरा ट्रक जिसका नम्बर यूपी 15 ईटी 2427 है। जिसमें 500-600 लीटर का अलग से टैंक लगा है। तेल चोरी करने के उपकरण बरामद किये। थानाध्यक्ष कपिल देव ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि अभियुक्तगण होटल एवं ढाबों पर खडें ट्रकों से तेल चोरी करते थे और उसे बेचकर लाभ कमाते थे तथा अपराधियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम व पता गुलफाम पुत्र अलताफ निवासी ग्राम सिंधावली थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ, जावेद पुत्र नजीर निवासी ग्राम सिखेडा थाना पिलखुआ जनपद हापुड, रवि पुत्र महाराम निवासी ग्राम सिखेडा थाना पिलखुआ जनपद हापुड़ बताया है।


पुलिस ने हत्या का अनावरण कर भेजा जेल

एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना तितावी के थानाध्यक्ष कपिल देव ने थाना तितावी क्षेत्र में हुई हत्या का 26 दिन में खुलासा कर दिया करते हुए अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 29 अगस्त 2020 को थानाक्षेत्र तितावी में हत्या हो गई थी, जिसमें थाना तितावी पुलिस ने 26 दिन में इस हत्या का खुलासा किया और शातिर हत्यारे अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है। पुलिस ने अपराधी सम्राट से एक फावड भी बरामद किया है। एसपी देहात नेपाल सिंह ने पत्रकार वार्ता कर बताया था कि पुलिस को अपराधी ने पूछताछ में बताया कि मृतक अमरपाल द्वारा शराब पीने के दौरान अपराधी सम्राट को चुनाव में हुई हार की बात व अन्य आपत्तिजनक बाते कही थी। जिसे सुनकर अपराधी सम्राट को बेइज्जती महसूस हुई तथा उसने अमरपाल की हत्या कर दी। अपराधी सम्राट पर पूर्व में भी हत्या के दो मुकदमें दर्ज है।

पुलिस ने टाॅप-टेन को किया गिरफ्तार

थाना तितावी के थानाध्यक्ष कपिल देव ने माण्डी वाले रजवाहे के पास से घायल कर एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है जिसको पुलिस ने जेल की ओर रवाना कर दिया है। थानाध्यक्ष कपिल देव ने बताया कि गिरफ्तार किया गया अपराधी हासिम उर्फ पोला थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली का हिस्ट्रीशीटर व टॉप-10 अपराधी है, जिस पर चोरी, लूट, रंगदारी आदि जैसी संगीन धाराओं में लगभग एक दर्जन मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने अपराधी के कब्जें से 1 तमंचा मय 1 खोखा व 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1 स्पलेण्डर प्लस मोटर साइकिल जिसका नम्बर यूपी 19 के 9398 बरामद की है।

पुलिस ने गौतश्कर को गिरफ्तार कर भेजा कारागार

तितावी थानाध्यक्ष कपिल देव ने बताया कि पुलिस ने पुराना बस स्टैण्ड बघरा के पास से अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है। अपराधी थाना तितावी से ही टाॅप-टेन अपराधी है। पुलिस ने अपराधी के कब्जे से 1 तमंचा मय 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। अपराधी ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम व पता इनाम पुत्र इमरान कांधलिया निवासी एक मिनार मस्जिद के पास मौहल्ला कुरैशियान कस्बा बघरा थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर बताया हैं। थानाध्यक्ष कपिल देव ने बताया कि गिरफ्तार किया गया अपराधी इनाम गौतश्कर प्रवृति का अपराधी है, जिस पर गौकशी, गुण्डा एवं गैंगेस्टर आदि धाराओं में लगभग 1 दर्जन अभियोग दर्ज है।

Tags:    

Similar News