आईपीएस विनीत की पुलिस ने 1 घंटे में किया लूट का खुलासा

एसपी विनीत जायसवाल की पुलिस ने एक घंटे में लूट का खुलासा किया है।

Update: 2020-08-06 16:26 GMT

शामलीएसपी विनीत जायसवाल की पुलिस ने एक घंटे में लूट का खुलासा किया है। थाना कांधला पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने अपनी पीतल से 2 अपराधियों को लंगड़ा कर दिया और वहीं से दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से लूटा हुआ कैश (₹ 29500/-) घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाईकिल ( HF डीलक्स तथा अवैध असलाह बरामद किया।


बता दें कि एक बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा डायल 112 पर सूचना दी गयी कि दो अज्ञात मोटरसाईकिल सवार बदमाशों द्वारा तमंचे के बल पर 29,500/- रूपये से भरा थैला लूट लिया। कांधला पुलिस ने सूचना पर तत्काल जनपद में सघन चैकिंग अभियान चलाया तथा चेकिंग के दौरान कांधला पुलिस ने बदमाशों की नाकाबंदी करते हुए बदमाशों को पकड़ने के प्रयास के दौरान ही कांधला पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी। पुलिस मुठभेड़ के दौरान ही पुलिस ने आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में अपनी पीतल से स्वागत कर बदमाश को लंगड़ा कर दिया। जिनके कब्जे से मौके पर लूटा गया थैला, 29,500/- रूपये कैश व पीड़ित का आधार कार्ड, 2 अवैध तमंचे 315 बोर मय 4 जिन्दा व 4 खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाईकिल HF DELUXE व 3 मोबाइल बरामद हुए है। पुलिस द्वारा घायल बदमाशों को उपचार के लिए सीएचसी कांधला ले जाया गया है। घायल बदमाश पूर्व में भी लूट, चोरी, गैंगस्टर के मुकदमें में भी जेल जा चुके है। पुलिस को अपराधियों ने पूछताछ में अपना नाम व पता कपिल पुत्र राजवीर निवासी ग्राम कुड़ाना थाना कोतवाली जनपद शामली, कपिल पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम हकीमपुरा थाना चरथावल जनपद मुज़फ्फरनगर बताया है।

बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कांधला थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह, उप निरीक्षक रविन्द्र, उप निरीक्षक सन्नी, उप निरीक्षक अरविन्द, कांस्टेबल अजीत मलिक, कांस्टेबल ललित कुमार, कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल फिरोज, कांस्टेबल मुस्तकीम (घायल), कांस्टेबल अभिषेक शामिल रहे। एसपी विनीत जायसवाल ने उपरोक्त सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किये जाने की घोषणा भी की।

Tags:    

Similar News