डम्पर ने महिला को कुचला, भीड़ ने फूंकी पुलिस चौकी

पुलिस चौकी में भी आग लगा दी। भीड़ द्वारा पुलिस पर भी हमला किया गया, जिसमें एसओ घायल हो गये

Update: 2021-01-28 16:09 GMT

कानपुर। डम्पर की टक्कर से महिला की मौत के बाद भीड़ बेकाबू हो गई। घटना से गुस्साई भीड़ ने न केवल डम्पर को आग के हवाले कर दिया, वहीं पुलिस चौकी में भी आग लगा दी। भीड़ द्वारा पुलिस पर भी हमला किया गया, जिसमें एसओ घायल हो गये।


कानपुर जनपद के बिधनू थाना क्षेत्र में आज शाम के समय अवैध खनन में लगे मिट्टी से भरे डम्पर ने एक महिला को कुचल दिया, जिससे महिला की मौत हो गई। बताया जाता है कि कुरिया चौकी क्षेत्र के गुरूवा खेड़ा निवासी किसान देशराज की पत्नी माया देवी किसी रिश्तेदार के साथ कहीं जा रही थी। इसी दौरान डम्पर ने माया देवी को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। जब यह सूचना ग्रामीणों को मिली, तो सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गये और डम्पर को आग के हवाले कर दिया।

वहीं दूसरी ओर काफी देर तक पुलिस के मौके पर न पहुंचने से ग्रामीण आगबबूला हो गये और कुरिया चौकी पर पहुंचकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इससे पहले कि पुलिस कर्मी संभल पाते, भीड़ ने पुलिस चौकी में भी आग लगा दी। पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट भी की गई, जिसमें एसओ घायल हो गये। चौकी में आग लगाने की सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और किसी तरह से ग्रामीणों को समझाकर शांत किया।

Tags:    

Similar News