लूट का खुलासा करने में एक्सपर्ट है आईपीएस अजय कुमार
आईपीएस अजय कुमार के रहते हुए जनपद में अपराध करोगे तो जिला छोडना पडेगा या फिर जेल की सलाखों के पीछे जाने से नही बच पाओगे
मैनपुरी। आईपीएस अजय कुमार जहां भी कमान संभालते है वहीं अपराधियों पर अपना शिकंजा कसे हुए रखते है। शामली जनपद के बाद शासन ने 2 दिसम्बर 2019 को उन्हें जनपद मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक की कमान सौंपी थी। मैनपुरी जनपद में भी आईपीएस अजय कुमार के आगे बदमाश के घुटने टिकने लगे और अपराध का ग्राफ भी नीचे की ओर गिरता जा रहा। उनकी पुलिस अपराधियों की कमर तोडने में कमतर साबित नही हो रही है। पुलिस कप्तान अजय कुमार के निर्देशन में थाना करहल पुलिस ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुई लूट का खुलासा करते हुए आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पुल के नीचे ग्राम नगला अतिराम के पास से मुठभेड में 5 सदस्यीय गैंग के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इससे पहले भी आईपीएस अजय कुमार कई लूट का खुलासा कर चुके है। एक लूट का सारा तेल बेचने में लिप्त सिपाही को भी सलाखों की पीछे डालकर उसके अंजाम तक पहुंचाने का काम किया है। आईपीएस अजय कुमार के रहते हुए जनपद में अपराध करोगे तो जिला छोडना पडेगा या फिर जेल की सलाखों के पीछे जाने से नही बच पाओगे।
पुलिस कप्तान अजय कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि थाना करहल के प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार चौहान मय पुलिस बल के तथा मय सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक जोगेन्द्र सिंह मय संविलास टीम तथा प्रभारी मय स्वाट टीम उपनिरीक्षक आर.एन. सिह रोकथाम जुर्म जरायम व तलाश वांछित संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन व अनावरण हेतु चौकी मिठेपुर क्षेत्र पंचशील होटल पर थे। उसी दौरान मुखबिर की खास सूचना मिली कि कुछ बदमाश अपनी सफेद रंग की गाडी से नगला अतिराम के पास बने एक्सप्रेसवे पुल के नीचे अपनी सफेद रंग की गाडी से अन्य किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित हो रहे है। जो पहले भी हाईवे पर लोहे की कील ठोक कर गाडी के पन्चर होकर रूकने पर लूट पाट जैसी घटना को अंजाम दे चुके है। पुलिस की दबिश के दौरान पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड हो गयी थी। बता दें कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे 80.800 किलोमीटर पर दिनांक 6 अक्टूबर 2020 की रात्रि में हुई वारदात से सम्बन्धित वादी प्रकाश शुक्ला व रघुवंश मणि शुक्ला निवासी गीता पल्ली आलम बाग लखनऊ द्वारा तहरीर दी गयी कि मै व मेरे दादाजी रतनाम्बर मिश्रा व रतनाम्बर मिश्रा और चालक सुधीर भारद्वाज अपने वाहन नम्बर दिल्ली 2सी ए.वी 5144 मारूती एल्टो कार से नोएडा से लखनऊ वापस आ रहे थे। रास्ते में आगरा टोल के बाद इटावा फिरोजाबाद कट के बाद जहां पर 80.800 कि0मी0 का पत्थर व लोहे की कील इत्यादि का प्रयोग करके गाडी को रूकवाकर मारपीट कर नोकिया फोन व 35000 हजार रुपये लूट कर लेने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस कप्तान अजय कुमार की पुलिस ने इस लूट का खुलासा करते हुए आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पुल के नीचे ग्राम नगला अतिराम के पास से बदमाशों से नाकाबंदी करते हुए मुठभेड में तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल अर्जित की है। पुलिस ने गिरफ्तार के पश्चात पुलिस ने उनको सलाखों के पीछे डालने का काम किया है।
पुलिस ने अपराधियों के कब्जें से एक अदद लूटा गया नोकिया का मोबाइल फोन, लुटे गये 35 हजार रूपये में से 15 हजार रूपये नगद बरामद, 20,000 रूपये नगद बरामद सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या 069/2020 धारा 394 भादवि थाना भोगांव जनपद मैनपुरी, घटना में प्रयुक्त एक बुलेरो कार जिसका नम्बर यूपी 83 ए.टी 6195, एक हथौडा व 1 पेचकस 12 लोहे की कील व अन्य उपकरण, तीन अदद तमंचा व कारतूस बरामद किये है। पुलिस को पूछताछ में अपना नाम व पता रामकुमार उर्फ बन्टु पुत्र गंगा सिंह कस्बा व थाना जसराना जिला फिरोजाबाद, बृकेश कुमार उर्फ राना पुत्र छेदालाल निवासी नगला धनी थाना जसराना फिरोजाबाद, ऋषि यादव पुत्र करमवीर निवासी झपारा थाना जसराना जिला फिरोजाबाद बताया है।
अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना करहल के प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार चैहान, सर्विलांश प्रभारी उपनिरीक्षक जोगेन्द्र सिंह, स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक राम नरेश, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र मलिक, कांस्टेबल गौरव, कांस्टेबल विश्वेन्द्र सिंह, कांस्टेबल कपिल कुमार, कांस्टेबल किशन सिंह, कांस्टेबल अमित चौहान, कांस्टेबल धर्मेन्द्र, कांस्टेबल राजवीर, कांस्टेबल जोगेन्द्र, कांस्टेबल रोबिन, कांस्टेबल मोहन, कांस्टेबल रविन्द्र, कांस्टेबल शामिल रहे। वारदात का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस कप्तान अजय कुमार ने 25 हजार रूपये नगद ईनाम व प्रशिस्त पत्र दिया है।