अभिषेक यादव का शिकंजा- दो तमंचा फैक्ट्री जब्त

तितावी थानाध्यक्ष कपिल देव ने बताया कि अवैध तमंचा फैक्ट्री को जब्त करते हुए एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है।

Update: 2020-09-03 11:00 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया हुआ है। पुलिस अपराधियों को लगातार गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालने का काम कर रही है। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में आज दो थानों ने दो अवैध तमंचा फैक्ट्री जब्त कर तीन शातिर अपराधियों को जेेल में डालने का काम किया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक देहात नेपाल सिंह ने पत्रकार वार्ता में दी है। 

अवैध शस्त्र फैक्ट्री जब्त कर एक शातिर अभियुक्तो को भेजा जेल


थाना तितावी के थानाध्यक्ष कपिल देव ने अपराधियों पर शिकंजा कसा हुआ है। थानाध्यक्ष कपिल देव लगातार अपराधियों को जेल भेजने काम कर रहे है। उन्होंने आज अवैध तमंचा फैक्ट्री को जब्त कर 2 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर सींखचों के पीछे पहुंचाने का काम किया है।

थानाध्यक्ष कपिल देव ने बताया कि अवैध तमंचा फैक्ट्री को जब्त करते हुए एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। अपराधी इन्तजार पहले भी 2 बार तमंचा फैक्ट्री के आरोप में जेल गया था। पुलिस ने अपराधी के कब्जें से 1 बन्दूक 12 बोर, 6 तमंचे 315 बोर, 4 अधबने तमंच, 20 नाल 315 बोर, 5 नाल मस्कट 12 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 12 बोर, शस्त्र बनाने के उपकरण-(17 ट्रेगर, 36 गुल्ले, 15 लोहे की पत्ती, 11 स्प्रिंग, 04 पत्ती मुडी हुई, 44 बडी रिपिट, 01 ड्रील मशीन, 01 आरी लोहे की, 20 ब्लैड, 04 रेती, 01 सिण्डासी, 02 जम्बूर (पाईप रिंच), 01 प्लास, 01 जैक, 02 हथौडी( छोटी-बडी), 01 छैनी, 05 छोटे-बडे बर्मा, 12 रेगमार) आदि बरामद किया है। अपराधी ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम व पता इन्तजार पुत्र बसीर निवासी उमरपुर थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर बताया है। अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कपिल देव, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक तारिक वसीम, कांस्टेबल कालूराम आदि शामिल रहे।

बुढाना पुलिस ने दो शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

थाना बुढाना के प्रभारी निरीक्षक के.पी सिंह ने अवैध तमंचा फैक्ट्री को जब्त कर 2 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एसपी देहात नेपाल सिंह पत्रकार वार्ता में बताया कि थाना बुढाना पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री को जब्त कर 2 शातिर अपरािधयों को गिरफ्तार किया है। अपराधी तनवीर उपरोक्त पर लगभग 2 दर्जन से भी अधिक अभियोग पंजीकृत है, तथा अभियुक्त जाबीर उर्फ मुल्ला पर लगभग 1 दर्जन अभियोग पंजीकृत है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अपराधियों के कब्जें से 10 तमंचे 315 बोर, 2 मस्कट 315 बोर, 15 तमंचे अधबने 315 बोर, 1 मस्कट अधबनी 315 बोर, 14 नाल 12 बोर, 10 नाल 315 बोर, 8 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 5 जिन्दा कारतूस 315 बोर, शस्त्र बनाने के उपकरण ( 10 बॉडी, 12 पल्ले, 05 ट्रेगर, 12 हेमर, 10 स्प्रिंग, 12 लोहे की लंबी पत्ती, 14 गुटके लकडी के, 01 बन्दूक की बट, 10 रिपिट, 60 लोहे के चोडी पत्ती, 02 रेमर हेंडलिंग, 02 धार बनाने वाली सिलिंग, 26 गुल्ले, 01 वेल्डिंग मशीन, 30 वेल्डिंग रोड, 01 शिकंजा, 01 ड्रील मशीन, 01 ग्राइन्डर मशीन, 02 हथोडी, 01 आरी, 02 ब्लेड आरी, 01 बॉक, 04 रेती, 02 छेनी, 02 पेचकस, 01 सूम्मी, 04 बरमा, 20 रेगमार, 04 बुश, 01 सरिया।


अभियुक्त ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम व पता तनवीर पुत्र फतेहदीन निवासी ग्राम भसाना थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर, जाबीर उर्फ मुल्ला पुत्र मुस्ताक पुत्र ग्राम जौला थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर बताया है।

Tags:    

Similar News