लखीमपुर खीरी: पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ बदमाश, दो पुलिसकर्मी भी घायल

मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। वहीं दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

Update: 2020-08-29 10:11 GMT

लखीमपुर खीरी। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जमीर उर्फ राजा की हत्या में नामजद एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। वहीं दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। 

एसपी खीरी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के बनवारीपुर चौराहे पर हुए हत्याकांड में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर बीती रात एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पीलीभीत बहराइच हाईवे पर रवहीं पुल के पास घेराबंदी की, पुलिस को देख आ रहे बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दी। जिसमें उप निरीक्षक अरविंद शुक्ला व स्वाट टीम के आरक्षी परीक्षित चौरसिया घायल हो गए। वहीं जवाबी फायरिंग में पुलिस ने गोली चलाई जो एक बदमाश के पैर में लगी। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाश की पहचान नसीम पुत्र बंगाली उर्फ शाकिर निवासी हिदायत नगर कोतवाली सदर के रूप में हुई है। जिसके द्वारा जमीर उर्फ राजा की हत्या को अंजाम दिया गया था। वहीं एक बदमाश चंदा उर्फ समर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़े गए बदमाश के पास से 315 बोर का असलहा व कारतूस बरामद हुई है।

 (आईपीएन)

Tags:    

Similar News