मुजफ्फरनगर पुलिस-एक दिन- दो गुड़वर्क-चार अपराधी अरेस्ट

एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में जनपद में एक दिन में दो गुड़वर्क करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम किया है;

Update: 2020-08-24 15:19 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने जनपद में नशे की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया हुआ है। एसएसपी अभिषेक यादव की पुलिस आये दिन अपराधियों की कमर तोड़ने में सफलता अर्जित कर रही है। आज भी एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में जनपद में एक दिन में दो गुड़वर्क करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम किया है। ये दोनों गुडवर्क थाना नई मण्ड़ी पुलिस और थाना बुढ़ाना पुलिस ने किये है। थाना नई मण्डी पुलिस ने चेकिंग के दौरान कैंटर से अवैध शराब पकडकर दो तस्कर अपराधियों को दबोचा है और बुढाना पुलिस ने अवैध शराब पकडकर 2 अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार करने का काम किया है।

10 लाख की अवैध शराब समेत 2 शराब तस्कर को किया अरेस्ट

जनपद के थाना नई मण्डी प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने चेकिंग के दौरान एक कैंटर में पुलिस ने चेकिंग की तो कैंटर से पतंजलि बिस्किट के कार्टूनों के बीच अवैध शराब को छिपाकर ले जा रहे थे। थाना नई मण्डी पुलिस ने अवैध शराब मिलने पर दोनों अवैध शराब तस्कर अपराधियों को अरेस्ट किया है। थाना नई मण्ड़ी प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने बताया है कि अपराधी कैंटर में भरे पतंजलि बिस्किट के कार्टूनों के बीच में अवैध शराब हरियाणा राज्य से बिहार राज्य ले जा रहे थे और वहां जाकर शराब तस्कर अवैध शराब की तस्करी करते पर थाना नई मण्डी पुलिस ने इन शराब तस्करों को तस्करी करने में नाकाम कर दिया। पुलिस ने शराब तस्करों के कब्जें से 140 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये बतायी जा रही है, 1 कैन्टर ट्रक, पतंजलि बिस्किट के कुल 765 कार्टून बरामद किये है। अपराधियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम व पता मरगूव पुत्र बुन्दु हसन निवासी ग्राम निराना थाना सिखेडा जनपद मुजफ्फरनगर, सलमान पुत्र आलम निवासी ग्राम बिहारी थाना सिखेडा जनपद मुजफ्फरनगर बताया है।

बुढ़ाना पुलिस ने दो अवैध शराब तस्कर को दबोचा

थाना बुढाना पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। थाना बुढाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ही एफसीआई गोदाम के पास से 2 अवैध शराब तस्कर अपराधियों को अरेस्ट किया हैं। थाना बुढ़ाना के प्रभारी निरीक्षक कुशल पाल सिंह ने बताया कि अवैध शराब तस्कर दोनों अपराधी चोरी के आयसर कैंटर में फर्जी भारतीय डाक विभाग लिखवाकर अवैध शराब तस्करी का धंधा करते थे। दोनों अपराधी हरियाणा राज्य से सस्ते दाम में शराब को खरीदते थे तथा तस्करी कर अधिक मूल्य पर बेचने का कार्य करते थे। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जें से 2 तमंचे मय 02 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस 315 बोर, 05 पेटी (240 पव्वे) हरियाणा मार्का अवैध शराब, 1 चोरी का आयशर कैंटर फर्जी नम्बर प्लेट बरामद किया हैं। पुलिस को अपराधियों ने पूछताछ में अपना नाम व पता वारिश पुत्र छोटे और सालिम पुत्र अमजद निवासी ग्राम देहरा गुसाई थाना बिलसी जनपद बदायूं बताया है।

Tags:    

Similar News