चार्ज सँभालते ही एडीजी राजीव सभरवाल ने पुलिस को दिए निर्देश

सभी जनपदों के पुलिस कप्तानों तथा पुलिस महानिरीक्षक मेरठ एवं पुलिस उप महानिरीक्षक सहारनपुर के साथ ज़ोन ऑफिस में मीटिंग की।

Update: 2020-05-29 05:06 GMT

मेरठ। तेजतर्रार आईपीएस अफसर राजीव सभरवाल ने मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक का चार्ज सँभालते ही अपनी कार्यशैली के मुताबिक एक्टिव मोड़ में आकर काम करना शुरू कर दिया है। पहले उन्होंने आईजी मेरठ प्रवीण कुमार त्रिपाठी एंव एसएसपी अजय साहनी के साथ मिलकर पहले मेरठ शहर का दौरा किया फिर उन्होंने जोन में गुड पुलिसिंग करने के लिए ज़ोन के अफसरों कि मीटिंग बुलाकर दिशा निर्देश दिए है।  

 अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन राजीव सभरवाल द्वारा जोन के सभी जनपदों के पुलिस कप्तानों  तथा पुलिस महानिरीक्षक मेरठ रेंज एवं पुलिस उप महानिरीक्षक सहारनपुर रेंज  के साथ ज़ोन ऑफिस में मीटिंग की ।

मीटिंग में एडीजी राजीव सभरवाल ने सही जनपदों के पुलिस कप्तानों से जनपदों में कोरोना महामारी एवं उससे बचाव की वर्तमान स्थिति के विषय में  जानकारी की गयी । उन्होंने  सभी को निर्देश दिये कि कोरोना महामारी के दृष्टिग्त लाॅकडाऊन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये एवं साथ ही सभी पुलिस कर्मियों द्वारा ड्यूटी  के दौरान कोरोना महामारी से बचाव हेतु पर्याप्त सतर्कता यथा मास्क/फेस मास्क, दस्ताने आदि का इस्तेमाल करते हुए बरती जाये। एडीजी ने कहा कि स्वस्थ पुलिस कर्मी ही अपनी ड्यूटी का गम्भीरता से पालन कर सकेगा एवं उसका मनोबल भी बना रहेगा ।



एडीजी राजीव सभरवाल ने मीटिंग में कहा कि  पर्यटन वीजा पर आये एवं तबलीगी जमात, मरकज नई दिल्ली में शामिल विदेशी राष्ट्रिकों द्वारा वीजा नियमों का उल्लधन कर जोन के जनपदों में विधि विरूद्ध गतिविधियों में  शामिल लोगों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाये । उन्होंने  जनपदों में ऐसे विदेशी नागरिक जो देश में  लाॅकडाऊन होने के कारण अपने देश नहीं लौट सके हैं, के सम्बन्ध में सूचना एकत्र की जाये ।

एडीजी राजीव सभरवाल ने बैठक में कहा कि वर्तमान परिपे्रेक्ष्य में  आगामी तीन  माह में पडने वाले प्रमुख त्यौहारों हेतु आवश्यक तैयारी कि जाए ताकि किसी भी तरह कि समस्या उत्पन्न होने पर उस पर नियंत्रण किया जा सके। उन्होंने  पुलिस लाइन एंव थानों में टीयर गैस सेल की सक्रियता को चैक करने के भी आदेश दिए ।

एडीजी राजीव सभरवाल ने  जनपदों में चिन्हित गैंग के सदस्यों की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों से कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही कि जाए। उन्होंने पुलिस कप्तानों से कहा कि वह प्रत्येक सप्ताह कम से कम जनपद स्तर पर चिन्हित एक  विवेचना की पूर्णरूप से स्वयं समीक्षा कर सही दोषियों के विरूद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करायेंगे ।


Tags:    

Similar News