नेमचंद की गुड़ पुलिसिंग को देख, लोगों ने की पुष्पवर्षा

कप्तान विनीत जायसवाल के निर्देशन में लॉक डाउन का पालन कराने व कोराना वायरस से बचाव हेतु बाबरी थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह ने हाथो में माइक और उनकी टीम ने हाथो में तख्ती लेकर कोराना वायरस से सभी को जागरूक करने का काम किया।

Update: 2020-04-23 06:50 GMT

बाबरी। देश के प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने कोराना वायरस से सतर्कता बरतते हुए 3 सप्ताह को सम्पूर्ण भारत को लॉक डाउन कर दिया था। उसके बाद फिर 3 मई तक लॉक डाउन का समय बढ़ाया गया।जनपद शामली के पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के निर्देशन में लॉक डाउन का पालन कराने व कोराना वायरस से बचाव हेतु बाबरी थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह ने हाथो में माइक और उनकी टीम ने हाथो में तख्ती लेकर कोराना वायरस से सभी को जागरूक करने का काम किया।


थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह ने हाथो में माइक लेकर व उनकी टीम ने तख्ती लेकर क्षेत्र का भ्रमण किया। सोशल डिस्टेंस बनाए रखते हुए पुलिस टीम ने नारे दिए, घर पर रहें सुरक्षित रहें, मास्क लगाकर ही बाहर जाएं, पुलिस आपकी मित्र है, सहयोग करें, अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें, आवश्यकता का सामान लेने पैदल निकले, सबको मिलकर कोराना को हराना है, कोराना हारेगा, भारत जीतेगा। यह सारे स्लोगन बाबरी पुलिस की तख्ती पर लिखा हुए थे।


थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह ने हाथो में माइक लेकर गाड़ी के आगे आगे चलते हुए पूरे ग्राम का भ्रमण कर कोराना वायरस से बचने व लॉक डाउन का पालन करने की अपील की गई। सभी व्यक्ति अपने घर पर रहकर कोराना वायरस से बचे, कोराना वायरस बहुत तेजी से फैलता है, घर पर रहे सुरक्षित रहे। थाना बाबरी क्षेत्र में सभी मेडिकलों, सब्जी की दुकानों, परचून की दुकानों पर दूरी दूरी पर गोल बनवाने का काम किया। जिससे किसी भी दुकानों पर ज्यादा भीड़ ना लगे अगर कोई भीड़ मिलती है तो थानाध्यक्ष नेमचंद ने गोले में सभी ग्राहकों को लाइन में खड़े करते है। थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह की गुड़ पुलिसिंग देख, लोगों ने कई बार नेमचंद सिंह व उनकी टीम पर पुष्पवर्षा की है। थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह के भ्रमण के दौरान गुरुद्वारा कमेटी ने फूलों की बारिश के साथ ही माला पहनाकर कोराना योद्धाओं की हौसला अफजाई की है। थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह व उनकी टीम पर दो बार पहले भी पुष्पवर्षा की गई है। व्यापार मंडल, व्यापारिक प्रतिष्ठान दुकानों, कुछ व्यक्तियों ने अपने घरों की छतो से थाना बाबरी पुलिस पर पुष्पवर्षा कर, मालाओं के साथ अभिनंदन किया था। उसके बाद बाबरी गांव के कुछ मुस्लिम लोगों ने फूलों की बारिश कर मालाओं के साथ पुलिस का वेलकम किया।

Tags:    

Similar News