युवक का शव पेड से लटका मिला

कस्बे में आज एक युवक का शव पेड से लटका मिलने से सनसनी फैल गई;

Update: 2022-01-23 20:30 GMT

भरतपुर। राजस्थान में सवाईमाधोपुर के बौंली कस्बे में आज एक युवक का शव पेड से लटका मिलने से सनसनी फैल गई।

थानाधिकारी श्रीकिशन मीना ने बताया कि लालसोट रोड पर खारीला बांध की पाल के नीचे एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। शव मिलने का पता चलने पर लोग इकट्‌ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए। जिसके बाद फंदे से शव को उतारा गया।

मृतक की शिनाख्त गणेश माली (33) निवासी ज्योतिबा नगर गुढागौड़जी झुंझुनूं के रूप में हुई। वह एचजी कंपनी में डंपर चालक था।

पोस्टमार्टम के लिए शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी भिजवाया गया। पुलिस प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का मान रही है। पुलिस ने मृतक के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से इंकार किया है।


वार्ता

Tags:    

Similar News