5 से 14 साल की उम्र के बच्चों में कैंसर के सर्वाधिक मामले सामने

दिल्ली-एनसीआर में 5 से 14 साल की उम्र के बच्चों में कैंसर के सर्वाधिक मामले सामने आ रहे है।;

Update: 2022-02-15 04:55 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में 5 से 14 साल की उम्र के बच्चों में कैंसर के सर्वाधिक मामले सामने आ रहे है। 

विश्व बाल कैंसर दिवस मंगलवार को मनाया जाता है। इस मौके पर फोर्टिस हॉस्पिटल गुरुग्राम ने बच्चों के कैंसर की शुरुआती पहचान और सही समय पर इलाज के महत्व पर जोर दिया है। बच्चों के कैंसर मामलों में रोगमुक्त होने की अधिक संभावना को देखते हुए अस्पताल में पीडियाट्रिक हीमेटोलॉजी, आन्कोलॉजी एंड बीएमटी के निदेशक डॉ. विकास दुआ ने भी इस बात पर जोर दिया कि अभिभावकों को अपने बच्चों में इस खतरे के निशान को लेकर जागरूक रहना होगा। इस तरह के कैंसर के इलाज के लिए उपलब्ध आधुनिक उपचार पद्धतियों की जानकारी रखनी होगी।

भारत में कैंसर के कुल मामलों में बच्चों के कैंसर के तकरीबन 5 फीसदी मामले पाए गए हैं। बच्चों के कैंसर के ज्यादातर मामले लड़कों में पाए जाते हैं और हाल के सर्वे के मुताबिक बालकों में कैंसर के मामले देश के कुल मामलों के मुकाबले दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कहीं ज्यादा सामने आए हैं। देश में 5 से 14 साल की उम्र के बच्चों में मृत्यु दर का नौवां सबसे बड़ा कारण कैंसर ही है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान भारत में बच्चों के कैंसर के इलाज में अहम प्रगति देखी गई है और अत्याधुनिक चिकित्सा संस्थानों में इलाज कराने वाले बच्चों के जीवित रहने की दर पांच साल के दौरान 75 से 79 फीसदी देखी गई है, जहां पूर्ण प्रशिक्षित और अनुभवी बाल कैंसर विशेषज्ञों से उनका इलाज किया जाता है।

Tags:    

Similar News