महिला पुलिसकर्मी ने बनाई रील की वायरल- अब बोले एएसपी

जिसकी पड़ताल की गई तो पता चला कि यह वीडियो मंझिला थाने में तैनात कांस्टेबल का है।

Update: 2022-11-06 10:26 GMT

हरदोई। मंझिला थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मी पर एक्ट्रेस बनने का शौक चढ़ गया, जिसके चलते उसने रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एएसपी ने अब मामले की जांच कराकर महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की बात कही है।

दरअसल रविवार को हरदोई में एक महिला पुलिसकर्मी का रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला पुलिसकर्मी अलग-अलग पंजाबी गानों पर थिरकते हुए रील बनाती नजर आ रही है। मामला वायरल होते ही जब जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि रील में एक्ट्रेस बनने की कोशिश करने में लगी महिला पुलिसकर्मी मंझिला थाने में तैनात है जो वीडियो बनाने की शौकीन है। काफी दिनों से वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए वह चर्चा में बनी हुई है। यह मामला जब एएसपी अनिल कुमार यादव के पास तक पहुंचा तो उन्होंने बताया कि एक महिला पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसकी पड़ताल की गई तो पता चला कि यह वीडियो मंझिला थाने में तैनात कांस्टेबल का है। उन्होंने कहा है कि अब इस पूरे मामले में जांच कराते हुए दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News