ब्यावर। फैक्ट्री के भीतर गोदाम में खड़े टैंकर से लीक हुई नाइट्रोजन गैस की चपेट में आने से कंपनी के मालिक की मौत हो गई है। बेहोश हुए 60 से भी ज्यादा लोगों को सरकारी एवं निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गैस के असर से कई पालतू जानवरों और आवारा कुत्तों की भी जान चली गई है।
राजस्थान के ब्यावर में तेजाब फैक्ट्री के भीतर सोमवार की देर रात हुए एक बड़े हादसे में गोदाम में खड़े टैंकर से नाइट्रोजन गैस का रिसाव हो गया। ब्यावर थाना क्षेत्र के बाड़ियां इलाके की सुनील ट्रेडिंग कंपनी में लीक हुई गैस की चपेट में आकर गैस को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे फैक्ट्री मालिक सुनील सिंघल की मौत हो गई है।
कंपनी के गोदाम में खड़े टैंकर से लीक हुई नाइट्रोजन गैस का रिसाव इतना तेज था कि उसने कुछ सेकेंड के भीतर की आसपास के रिहायशी इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घरों के अंदर मौजूद लोग भी लीक हुई गैस की चपेट में आ गए। लोगों को दम घुटने के साथ आंखों में जलन होने की शिकायत होने लगी। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की राहत टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए 60 से भी ज्यादा लोगों को सरकारी एवं प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद गैस लीकेज पर काबू पा लिया। हादसे की भयानकता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीमों ने एहतियात के तौर पर फैक्ट्री के आसपास के इलाके को खाली कर लिया था। स्थिति कंट्रोल में आने के बाद भी प्रशासन लगातार हालातों पर नजर रखे हुए हैं। कलेक्टर डॉक्टर महेंद्र खडगावत ने बड़े हादसे का कारण बनी फैक्ट्री को चीज करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया है कि पुलिस को तत्काल प्रभाव से घटना के संबंध में मामला दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।