जंगली हाथियों ने कुचल कर ली एक महिला की जान

स्थित बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व पनपथा कोर में जंगली हाथियों द्वारा एक महिला को कुचल डाला गया जिससे उसकी मौत हो गई;

Update: 2021-04-09 12:28 GMT

उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व पनपथा कोर में जंगली हाथियों द्वारा एक महिला को कुचल डाला गया जिससे उसकी मौत हो गई।

क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व वीसेंट रहीम ने बताया हैै कि पनपथा कोर परिक्षेत्र में झलवार बीट में प्रतिबंधित क्षेत्र में महुआ बीनने गई बुद्दिबाई जायसवाल को जंगली हाथियों द्वारा मार दिया गया। सूचना मिलते ही परिक्षेत्र अधिकारी पनपथा कोर मौके के लिए रवाना हो गये। शव परीक्षण उपरांत मृतका के वारिसों को शासन द्वारा निर्धारित जनहानि राशि का भुगतान किया जाएगा।

इस क्षेत्र में जंगली हाथियों के होने की सूचना निरंतर ग्रामवासियों को दी जा रही थी और कोर क्षेत्र में वनों में प्रवेश प्रतिबंधित होने हेतु भी बताया जा रहा था। समस्त ग्रामीण भाई बहनों से अपील की जाती है की ग्रामीण प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश न करें।

वार्ता



Tags:    

Similar News