यह कैसा चमत्कार: पहले जमींदोज किया, फिर रातोंरात बन गया मंदिर

रात ही रात में मंदिर फिर से बनकर खड़ा हो गया और मूर्ति को भी स्थापित करा दिया गया। अब मंदिर में पूजा-अर्चना का दौर जारी है।

Update: 2021-02-19 11:21 GMT

नई दिल्ली। पहले आदेशों का हवाला देकर चांदनी चौक स्थित एक मंदिर को तोड़ दिया गया। जब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ, तो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को बंद करा दिया गया। रात ही रात में मंदिर फिर से बनकर खड़ा हो गया और मूर्ति को भी स्थापित करा दिया गया। अब मंदिर में पूजा-अर्चना का दौर जारी है।

गौरतलब है कि नई दिल्ली में दो दिन पहले तक चांदनी चौक स्थित हनुमान मंदिर को तोड़े जाने को लेकर राजनीतिक दलों में खींचतान चल रही थी। भाजपा हो या आम आदमी पार्टी, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी था। वहीं हिन्दू संगठनों में भी इसे लेकर उबाल था। यह मंदिर मुख्य सड़क पर बना हुआ था, जिसे पुलिस बल की मौजूदगी में सरकारी अमले ने हटा दिया था। फिर अचानक एक कारनामा हुआ, जिसे देखकर सभी हैरान हैं। रातों-रात उसी जगह पर स्टील के स्ट्रक्चर के भीतर हनुमान जी की वही प्रतिमा लाकर रख दी गई, जो पहले वाले मंदिर में थी। बताया जाता है कि दिल्ली नगर निगम ने अपनी कार्रवाई के तहत मंदिर तोड़ा था।

चांदनी चौक से सांसद रह चुके कांग्रेस नेता जयप्रकाश अग्रवाल ने मंदिर तोड़े जाने के लिए भाजपा और आप दोनों को जिम्मेदार ठहराया था। वहीं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने चेतावनी दी थी कि अगर चांदनी चौक में ध्वस्त किये गये ऐतिहासिक मंदिर में फिर से धार्मिक अनुष्ठान के बीच हनुमान जी की मूर्ति को स्थापित नहीं किया गया, तो आंदोलन किया जायेगा और कानूनी कदम भी उठाये जायेंगे। अब मंदिर के बनने से यहां दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की अच्छी-खासी भीड़ लगी हुई है। बीजेपी दिल्ली के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज मंदिर में पहुंचकर हनुमान जी के दर्शन किये। वहीं आप के दुर्गेश पाठक ने कहा कि वह भी शीघ्र ही मंदिर में दर्शन करने के लिए जायेंगे। अब सभी राजनीतिक दलों के नेता हनुमान जी के भक्त हो गये हैं। आदेश गुप्ता ने हनुमान मंदिर को दिल्ली के लोगों की आस्था का प्रतीक बताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि आप सरकार द्वारा मंदिर तोड़े जाने पर जन-जन की आस्था टूट गई थी। अब मंदिर की पुर्नस्थापना से उसकी वापसी हुई है।

Tags:    

Similar News