कर रहे थे मारपीट- वीडियों वायरल- दर्जनभर गिरफ्तार
युवक को बुरी तरह से पीटे जाने का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने दर्जनभर लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
शामली। सोशल मीडिया पर युवक को बुरी तरह से पीटे जाने का वीडियो वायरल होने के मामले का संज्ञान लेते हुए झिंझाना पुलिस ने मारपीट करने वाले युवकों को चिन्हित कर ताबडतोड दबिश देते हुए दर्जनभर लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी अभी पुलिस के हाथ नही लग सका है। पुलिस उसकी तलाश जारी रखे हुए है।
दरअसल सोशल मीडिया पर बीतें दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें विपिन नाम के व्यक्ति के साथ कुछ लोग लाठी-डंडों के साथ बुरी तरह से मारपीट कर रहे थे। घटना के संबंध में विपिन के पिता संजय सिंह पुत्र फतेह सिंह निवासी हसनपुर द्वारा थाना झिंझाना पर मारपीट की घटना के संबंध में 13 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए युवकों को चिंहित करते हुए उनकी सरगर्मी के साथ तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देते हुए हसनपुर निवासी अरुण पुत्र ओम सैनी, अंकित पुत्र ओम प्रकाश, ओम प्रकाश पुत्र राम सिंह, प्रशांत पुत्र आदेश, विक्रांत पुत्र आदेश, गगन पुत्र कृष्ण पाल, कृष्ण पाल पुत्र राम सिंह, विशंबर पुत्र राम सिंह, विशाल पुत्र राधेश्याम, सोनू पुत्र रमेश, रमेश पुत्र रघुवीर तथा रवि पुत्र नेमचंद को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है। त्वरित कार्यवाही कर युवक से साथ लाठी डंडों से मारपीट करने वाले युवकों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अनिल कुमार तेवतिया व वीर सिंह, हेड कांस्टेबल कुमराज व वीरेश तथा कांस्टेबल अर्जुन त्यागी, अमित शर्मा व तनुज मुख्य रूप से शामिल रहे।