मौसम का हाल- घना कोहरा और वायु गुणवत्ता बेहद खराब

मौसम विभाग के अनुसार तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

Update: 2021-02-13 08:39 GMT

नयी दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और वायु गुणवत्ता बेहद खराब दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। 

राजधानी और इसके आसपास के कई हिस्सों में सुबह घना कोहरा छाये रहने के कारण दृश्यता घटकर 50 मीटर हो गई। दिल्ली हवाई अड्डे पर दृश्यता बहुत कम देखी गयी लेकिन उड़ानों के परिचालन पर इसका प्रभाव नहीं हुआ।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के आसपास रही, जो बेहद खराब की श्रेणी में आता है।

Tags:    

Similar News