यूजर्स को वार्निंग- ट्विटर पर किया यह काम तो सस्पेंड होगा अकाउंट
सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफॉर्म बन चुके ट्विटर को खरीदने के बाद नए सीईओ बने एलन मस्क ने यूजर्स को वार्निंग देते हुए कहा
नई दिल्ली। सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफॉर्म बन चुके ट्विटर को खरीदने के बाद नए सीईओ बने एलन मस्क ने यूजर्स को वार्निंग देते हुए कहा है कि अगर कोई अगले हफ्ते लांच होने वाली नई वेरिफिकेशन सर्विस का उपयोग करते हुए किसी अन्य व्यक्ति के अकाउंट की नकल की कोशिश करता है तो उसका अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाएगा।
शनिवार को ट्विटर के नए मालिक बने एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू की नई लांच डेट की घोषणा के ट्वीट पर आई एक क्वेरी के उत्तर के बाद यूजर्स को वार्निंग दी है कि अगर कोई भी व्यक्ति अगले हफ्ते लांच होने वाली ट्विटर की नई वेरिफिकेशन सर्विस का उपयोग करते हुए किसी अन्य व्यक्ति के अकाउंट के नकल की कोशिश करता है तो उसके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया जाएगा।
एलन मस्क ने कहा है कि कंपनियों को गोल्ड चेक, सरकार को ग्रे और इंडिविजुअल को ब्लू चेक मार्क दिया जाएगा और चेक एक्टिवेट करने से पहले सभी वेरीफाइड किए गए अकाउंट को मैन्युअली भी प्रमाणित किया जाएगा। एलन मस्क ने कहा है कि किसी व्यक्ति के रियल अकाउंट से प्रतिरूपणकर्ता को अलग करने का एक तरीका है। आगे नाइजीरियन एफीलिएशन बायो और फॉलोअर्स काउंट।