पठान को लेकर बवाल- दीपिका शाहरुख के पुतले फूंके, पुलिस से झड़प

फाडे जा रहे पोस्टरों को फाड़ने से रोकने पहुंची पुलिस के साथ भी हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं की जोरदार झड़प हुई है।

Update: 2022-12-16 10:21 GMT

आगरा। रिलीज से पहले ही पठान फिल्म को लेकर शुरू हुए विवाद के तहत चारों तरफ बवाल खड़ा हो गया है। फिल्म के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने शाहरुख और दीपिका के पुतले फूंके। इय दौरान फाडे जा रहे पोस्टरों को फाड़ने से रोकने पहुंची पुलिस के साथ भी हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं की जोरदार झड़प हुई है।

शुक्रवार को अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म पठान पर अपना विरोध जताते हुए महानगर में जोरदार जुलूस निकाला और शाहरुख खान एवं दीपिका पादुकोण के पुतले आग के हवाले किए। पुतले जलाने से पहले उनके ऊपर कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर जूते बरसाए गए। इस दौरान पठान फिल्म के पोस्टर फाडते समय हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों को रोकने मौके पर पहुंची पुलिस की उनके साथ जोरदार झड़प हो गई। हिंदूवादी संगठनों की ओर से चेतावनी दी गई है कि अगर यह फिल्म उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में दिखाई जाती है तो पिक्चर हॉलो का नक्शा ही बदल दिया जाएगा। हिंदूवादी संगठन का कहना है कि पठान फिल्म के गीत बेशर्म रंग बॉलीवुड की विकृत हिंदू विरोधी मानसिकता को दर्शाता ह। भगवा को अश्लीलता से जोड़कर फिल्म को जानबूझकर चर्चाओं में लाया गया है। उन्होंने कहा है कि फिल्म को वह उत्तर प्रदेश में प्रदर्शित नहीं होने देंगे। आगरा के श्री टॉकीज पर हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी जब विरोध करने पहुंचे तो वहां पर तैनात पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। पुलिस जब उनके हाथों से पुतला चीन में लगी तो इसे लेकर उनकी पुलिस के साथ झड़प भी हो गई। पुलिस ने जलते हुए पुतले कार्यकर्ताओं से छीन लिये और उसमें लगी आग को बुझा दिया।

Tags:    

Similar News