आज खुलेगी यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों की किस्मत

छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दसवीं और बारहवीं का अपना रिजल्ट देख सकेंगे

Update: 2021-07-31 06:10 GMT

प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आज जारी कर देगा। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के 56 लाख से भी ज्यादा छात्र-छात्राएं पिछले काफी समय से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बताया गया है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट शनिवार की दोपहर 3:30 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दसवीं और बारहवीं का अपना रिजल्ट देख सकेंगे। हर साल की तरह इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट एक साथ जारी किया जा रहा है। छात्र-छात्राओं में अपना रिजल्ट जानने के लिए अभी से ही उत्सुकता बनी हुई है। गौरतलब है कि बीते दिन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया था। उसके एक दिन बाद आज शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जा रहा है। बोर्ड की ओर से बताया गया है कि दसवीं और बारहवीं कक्षा के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र छात्राओं के लिए फिर से परीक्षा कराई जाएगी। ऐसे असंतुष्ट परीक्षार्थी परिणाम घोषित होने के बाद संबंधित विद्यालय के माध्यम से अपना आवेदन कर सकेंगे। कोरोना संक्रमण के हालात सामान्य होने पर दोबारा परीक्षा देने के इच्छुक छात्र छात्राओं की परीक्षा कराई जाएगी। गौरतलब है कि पिछले साल दसवीं कक्षा में 83.13% और 12वीं कक्षा में 74.7% छात्र छात्राएं पास हुए थे।

Tags:    

Similar News