UBER ने शुरू किया 500 ई-रिक्शों का संचालन

उबर कोलकाता में कम दूरी के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 500 ई-रिक्शा मुहैया कराएगी।

Update: 2020-11-19 11:58 GMT

कोलकाता। अब तक लोगों एवं यात्रियों को टैक्सी उपलब्ध कराने वाली कंपनी उबर ने गुरुवार को घोषणा की कि वह कोलकाता में कम दूरी के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 500 ई-रिक्शा मुहैया कराएगी।

राइडर्स आज से उबर ऐप पर माइक्रो-मोबिलिटी प्रोडक्ट बुक कर पाएंगे। यह सेवा उबरगो, प्रीमियर, किराये जैसे अन्य परिचित उत्पादों के साथ 'उबर टोटो' के रूप में भी दिखाई देगी। यह सेवा राइडर विकल्पों में सुधार के साथ उत्तरी कोलकाता में हावड़ा, बारासात और मध्यग्राम और पूर्वी कोलकाता में राजारहाट और साल्ट लेक स्थानों में उपलब्ध होगी।

इस महीने की शुरुआत में उबर ने दिल्ली में 100 ई-रिक्शा लॉन्च किए थे। वर्ष 2019 में बंगलुरु में राइडर्स को स्मार्ट और किफायती माइक्रो-मोबिलिटी विकल्प देने वाले पायलट परियोजना को लॉन्च करने के लिए युलु के साथ साझेदारी की थी।

Tags:    

Similar News