बिजली गिरने से दो मजदूरो की मौत

बिजली गिरने से उसकी चपेट में आने से दो मजदूरो की मौत हो गयी, वहीं, एक युवती गंभीर रूप से झुलस गयी;

Update: 2021-09-21 15:41 GMT

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र के खटगढ़ में आज दोपहर बिजली गिरने से उसकी चपेट में आने से दो मजदूरो की मौत हो गयी, वहीं, एक युवती गंभीर रूप से झुलस गयी।

पुलिस सूत्रो ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत ठानी के अंर्तगत आने वाले खटगढ़ में दोपहर में तेज बारिश हुई। इस दौरान बिजली की चपेट में आने से पंचायत के खुदाई कार्य में लगे मजदूर आदिवासी शिवलाल (39), संपत (40) एवं राधिका (20) सभी निवासी बोचनवाड़ी बुरी तरह झुलस गए। तीनो को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आमला में उपचार के लिए लाया जहॉ शिवलाल एवं संपत की मौत हो गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वार्ता



Tags:    

Similar News