बीच रास्ते में नहीं रोका जाएगा रेलगाड़ियों को-टिकैत

किसानों की अगुवाई कर रही संयुक्त किसान संघर्ष समिति के आह्वान पर किसान जगह-जगह रेलगाड़ियों की पटरी पर बैठे हुए हैं।

Update: 2021-02-18 10:55 GMT

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों की अगुवाई कर रही संयुक्त किसान संघर्ष समिति के आह्वान पर किसान जगह-जगह रेलगाड़ियों की पटरी पर बैठे हुए हैं। इस बीच भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसानों द्वारा बीच रास्ते में कहीं भी रेलगाड़ियों को नहीं रोका जाएगा। स्टेशन पर रेलगाड़ी के इंजन पर फूल चढ़ाकर किसान रेलों को रोकेंगे।

राजधानी दिल्ली के गाजीपुर, सिंधु और टीकरी बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन का नेतृत्व कर रही संयुक्त किसान संघर्ष समिति के आह्वान पर बृहस्पतिवार को रेल रोको अभियान के तहत किसान रेलगाड़ी की पटरी पर अपना कब्जा जमाकर धरना दिये बैठे हैं। किसान इत्मीनान के साथ पटरियों के ऊपर बैठकर हुक्का गुड-गुडा रहे हैं। इस बीच भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चैधरी राकेश टिकैत ने कहा है कि किसान कहीं भी बीच रास्ते में रेलगाड़ियों को नहीं रोकेंगे। क्योंकि बीच रास्ते में रेलगाड़ियों को रोके जाने से भीतर बैठे यात्रियों को परेशानी होगी। 

किसान रेलवे स्टेशन पर पहुंची रेलगाड़ी के इंजन पर फूल चढ़ाकर उनका रास्ता रोकेंगे। उधर दिल्ली मैट्रो प्रबंधन ने टीकरी बॉर्डर, पंडित श्रीराम शर्मा, बहादुरगढ़ सिटी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन पर आवागमन और निकासी द्वार को बंद कर आवाजाही बंद कर दी गई है। इसकी जानकारी दिल्ली मेट्रो ने दी है। गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को 12.00 बजे से किसानों का रेल रोको आंदोलन चल रहा है, जिसके चलते जगह-जगह आरपीएफ और जीआरपी फोर्स की तैनाती की गई है। रेल मंत्रालय ने किसानों के रेल रोको आंदोलन को देखते हुए हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में आरपीएफ और जीआरपी की अतिरिक्त कंपनियां तैनात की है। इसके साथ ही जिला प्रशासन रेलवे से समन्वयक बनाते हुए कंट्रोल रूम स्थापित कर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा हुआ है।

Tags:    

Similar News