ट्रैक पर ट्रेन- स्टेशन पर यात्री- रील के लिये प्लेटफार्म पर दौड़ी कार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म का होना बताया जा रहा है।

Update: 2023-03-15 07:12 GMT

आगरा। सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि प्राप्ति के लिए रील बनाने हेतु इंसान के खुराफाती दिमाग में ऐसे ऐसे आईडिये आ रहे हैं जिनसे पलक झपकते ही सैकड़ों लोगों की जाने जा सकती है। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर जिस समय ट्रैक पर ट्रेन खड़ी हुई थी और बैंचों पर यात्री बैठे हुए थे उसी समय रील बनाने के लिए खुराफातियों द्वारा प्लेटफार्म पर तेजी के साथ कार दौड़ाई गई। पुलिस अब इस मामले में खुराफातियों को दबोचने के प्रयासों में जुट गई है।

दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक प्लेटफार्म पर ट्रेन आकर खड़ी होती है। यात्री जमीन और बैंचों पर बैठे हुए हैं।

इसी दौरान एक व्यक्ति प्लेटफार्म पर अपनी कार को तेजी के साथ दौड़ाने लगता है। इतना ही नहीं कार दौड़ाते समय खुराफाती युवक ने वीडियो भी शूट की है। हैरानी वाली बात यह है कि जिस स्थान पर खुराफाती युवक ने कार दौड़ाई है वहां पर रेलवे पुलिस फोर्स की पोस्ट भी है और हर समय राजकीय रेलवे पुलिस तैनात रहती है। आमतौर पर साइकिल लेकर पहुंचने वाले व्यक्ति को जहां रेलवे पुलिस डंडा थामकर उसे पकड़ लेती है। लेकिन रील बनाने के लिए सैकड़ों लोगों की जान को जोखिम में डालने के लिए पहुंचे खुराफाती युवक की पुलिस अभी तक गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। कार चालक का नाम ब्रह्मजीत सिंह कर्दम होना बताया जा रहा है।

Tags:    

Similar News