इस राज्य में घूमने आए सैलानी बढा गए कोरोना का खतरा

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर चुके देश को तीसरी लहर के खतरे के प्रति लगातार सचेत किया जा रहा है

Update: 2021-08-10 11:05 GMT

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर चुके देश को तीसरी लहर के खतरे के प्रति लगातार सचेत किया जा रहा है। इसके बावजूद सैर-सपाटा करने के लिए पहुंचे सैलानियों की वजह से हिमाचल में अब कोरोना का खतरा बढ़ गया है। पिछले 13 दिनों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या दोगुने से भी ज्यादा हो गई है। जिसने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी है।

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में पिछले 13 दिन के भीतर कोरोना वायरस के संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या दोगुने से भी अधिक हो गई है। बताया गया है कि 28 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल एक्टिव केसों की संख्या 953 थी जो अब 9 अगस्त तक बढ़कर 2086 हो गई है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के तकरीबन दो लाख से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और इनमें 35 सौ से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर मौत हो चुकी है। दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर चुके देश को सरकार की ओर से तीसरी लहर के आने की हिदायत दी जा रही है। जिसके चलते सरकार की सलाह है कि देश के नागरिक बिना वजह अपने घरों से बाहर न निकलें और यदि मजबूरी में निकलना भी पड़े तो कोविड-19 के नियमों का पालन करें। लेकिन सरकार की तमाम चेतावनी को दरकिनार करते हुए के टूरिस्ट स्पॉट्स पर भीड़ भाड़ का सिलसिला पहले की तरह लगातार जारी है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर समेत कई अन्य टूरिस्ट स्थलों पर बड़ी तादाद में सैलानी लोग पहुंच रहे हैं। कोरोना के नियमों में ढील मिलने के बाद इस वर्ष के जुलाई माह तक हिमाचल प्रदेश में तकरीबन 500000 सैलानी राज्य में सैरसपाटा करने के लिए पहुंचे हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या में हुए दोगुने से भी अधिक इजाफे को अब हिमाचल प्रदेश में घूमने आए सैलानी सैलानियों का ही असर माना जा रहा है।

Tags:    

Similar News