नेपाली फार्म पर अब नहीं बनेगा टोल प्लाजा: अग्रवाल

मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री और स्थानीय सांसद डाॅक्टर रमेश पोखरियाल निशंक से बात की गई

Update: 2021-06-05 11:28 GMT

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जनपद अंतर्गत ऋषिकेश-देहरादून-हरिद्वार के बीच नेपाली फार्म पर बनाया जा रहा टोल प्लाजा अब नहीं बनेगा। राज्य के विधानसभा अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल ने शनिवार को यह जानकारी दी।

प्रेमचन्द अग्रवाल ने आज यहां सवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि टोल न बनाने के लिये पिछले कई दिनों से आंदोलनरत क्षेत्रीय नागरिकों और विपक्षी दलों के नेताओं से अनशन समाप्त करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि पिछले 24 मई को टोल प्लाजा बनने का मामला सामने आया। जिसके बाद मैंने मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री और स्थानीय सांसद डाॅक्टर रमेश पोखरियाल निशंक से बात की गई।

उन्होंने बताया कि अब नेपाली फॉर्म में टोल प्लाज नहीं बनाने का निर्णय हो गया है। इससे अब नेपाली फार्म पर ऋषिकेश-हरिद्वार-देहरादून जाने वाले वाहनों को टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह और केंद्रीय मंत्री डाक्टर निशंक का इस कार्य के लिये आभार भी व्यक्त किया।

वार्ता

Tags:    

Similar News