मैडिकल कॉलेज के तीन दर्जन छात्र निकले कोरोना पॉजीटिव-मचा हड़कंप
छात्रों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कॉलेज प्रबंधन से लेकर सरकार तक हड़कंप मच गया है;
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण की तीसरी लहर आने की आशंका के बीच कुछ राज्यों के भीतर बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर से देशवासियों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। कर्नाटक के एक कालेज में तकरीबन तीन दर्जन छात्र कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। छात्रों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कॉलेज प्रबंधन से लेकर सरकार तक हड़कंप मच गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि मैं कालेज का दौरा करूंगा और कालेज प्रबंधन के खिलाफ इस बाबत एक्शन भी लिया जाएगा।
बुधवार को कर्नाटक के कोलार स्थित कॉलेज आफ डेंटल साइंस एंड हॉस्पिटल के छात्र-छात्राओं की जब कोरोना की जांच की गई तो कॉलेज के छात्र छात्राओं में 32 विद्यार्थी कोरोना पॉजीटिव पाए गए। विद्यार्थियों के कोरोना संक्रमित मिलते ही कालेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया। शासन तक मामला पहुंचने पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर के सुधाकर ने बताया है कि राज्य के केजीएफ नर्सिंग कॉलेज के 32 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह सभी छात्र छात्राएं केरल से आए थे। मैं कालेज का दौरा करूंगा और कालेज प्रबंधन के खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि राज्य में कोरोना को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है। पहले जहां राज्य में प्रतिदिन 50000 मामले सामने आते थे। वहीं अब यह आंकड़ा घटकर 700 से 800 पर आ गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि कोरोना को काबू में करने के लिए सरकार की ओर से कड़ी मेहनत की जा रही है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया था कि यहां 1,217 कोरोना के नये केस मिले हैं। इसके अलावा 1198 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं और 24 घंटे में 25 मौतें दर्ज की गई है। मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कुल 18,386 कोरोना के सक्रिय केस मौजूद हैं।