22 टायरा ट्रक के नीचे आये बालक ने ऐसे दी मौत को मात

समय-समय पर खुद को साबित करते हुए यह कहावतें लोगों को दांतो तले जीभ दबाने को मजबूर कर देती है।

Update: 2023-01-30 11:23 GMT

संत कबीर नगर। कहावतें कभी भी गलत नहीं होती है। समय-समय पर खुद को साबित करते हुए यह कहावतें लोगों को दांतो तले जीभ दबाने को मजबूर कर देती है। इसी तरह 22 टायरा ट्रक के नीचे आया बालक मौत को मात देते हुए ट्रक के नीचे से सकुशल निकल आया। बालक खड़ा हुआ और अपनी राह पर चला गया।

दरअसल सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जो मेहदावल करमैनी मार्ग का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक एनएच 28 के मेहदावल करमैनी बाईपास पर रोडवेज स्टैंड से टंडवारिया चौराहे के बीच रविवार की देर शाम 13 वर्षीय पश्चिम टोला मोहल्ला निवासी बालक मोहम्मद अम्मार पुत्र अब्दुल्ला एक दुकान से कुछ सामान लेने के लिए आया था। लौटते समय जब बालक सड़क पार कर रहा था तो वह एक ट्रक को सामने से आते हुए देखकर सड़क किनारे खड़ा हो गया। उसके निकलते ही पहले एक ट्रक उसके सामने से निकला।

उसके बाद जैसे ही बालक ने सड़क पार करने की कोशिश की तो दूसरी तरफ से आ रहे 22 टायर ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही बच्चा ट्रक के नीचे चला गया और ट्रक बिना रुके वहां से भाग गया। ट्रक के निकलते ही लोग बच्चे को उठाने के लिए मौके की तरफ दौड़े।

लेकिन इसी बीच मौत को मात देकर वापस आया बच्चा सड़क से उठा और खड़ा होकर किनारे चला गया। लोगों ने उससे पूछा तो बताया कि सिर में हल्की चोट आई है। दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय।

Tags:    

Similar News