बिना हाथ-पैर के व्यक्ति को इस बड़े उद्योगपति ने भेजा नौकरी को ऑफर, जाने वजह

उद्योगपति इस वीडियो को देखकर अचंभित रह गये कि इस दिव्यांग व्यक्ति ने अपनी दिव्यांगता को कोई समस्या नहीं बनने दिया

Update: 2021-12-28 14:40 GMT

नई दिल्ली। अगर हौंसला बुलंद हो तो कोई काम कठिन नहीं लगता। यह वाक्य एक व्यक्ति पर सटीक बैठ रही है। एक व्यक्ति हाथ-पैर दिव्यांग होने के बावजूद भी काम कर रहा है। उसकी इस वीडियो को देखकर आनंद महिंद्रा नाम के उद्योगपति इस वीडियो को देखकर अचंभित रह गये कि इस दिव्यांग व्यक्ति ने अपनी दिव्यांगता को कोई समस्या नहीं बनने दिया। इसके बाद उद्योगपति आनंद ने इस दिव्यांग व्यक्ति को अपनी कंपनी में जॉब का ऑफर भेजा है।

कोविड -19 फाइटर्स, महिंद्रा ग्रुप अध्यक्ष और टीम के सदस्य आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक वीडियो को अपलोड किया है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि चारों हाथ और पैर से दिव्यांग होने के बाद भी एक व्यक्ति अत्याधुनिक रिक्शा चला रहा है। वीडियो में उस व्यक्ति को एक राहगीर के प्रश्नों का उत्तर देते हुए नजर आया। इसके बाद उसने बताया कि यह स्कूटी का इंजन हैै। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के रिक्वेस्ट करने पर उसने दिखाया कि बिना किसी अंग के वाहन को इधर उधर कैसे करता है। यह दिव्यांग व्यक्ति कह रहा है कि उसके एक पत्नी, दो बच्चे और वृद्ध पिता हैं, इसलिये वह कमाने के लिये बाहर जाता है। उन्होंने कहा कि वह पांच वर्षों से वह अपना वाहन चला रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते दौरान केप्सन में लिखा है कि इसे आज मेरी टाइमलाइन पर प्राप्त किया। यह नहीं पता कि यह कितना पुराना है या यह कहाँ का है, लेकिन मैं इस सज्जन से चकित हूँ, जिसने न केवल अपनी अक्षमताओं का सामना किया है, बल्कि उसके पास जो कुछ है उसके लिए आभारी हैं। इसके बाद आनंद ने अपने सहयोगी राम और महिंद्रा लॉजिस्टिक्स को टैग करते हुए कहा है कि क्या राम उसे लास्ट माइल डिलीवरी के लिए बिजनेस एसोसिएट बनाएं? इस वीडियो को देखकर यूजर्स विभिन्न प्रतिक्रियाएं पेश कर रहे हैं।



Tags:    

Similar News